ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

राजधानी लखनऊ के बीकेटी में 13 वर्षीय किशोरी के गायब होने की शिकायत लेकर परिजन दो दिन से थाने के चक्कर लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में न तो गुमशुदगी दर्ज कर रही है और न ही कोई कार्रवाई कर रही है.

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 7:46 PM IST

बीकेटी थाना.
बीकेटी थाना.

लखनऊ: राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके से एक 13 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई. जिसके बाद लापता किशोरी के परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस न तो एफआईआर दर्ज कर रही है और न ही इस घटना का कोई संज्ञान ले रही है. जिससे वे काफी परेशान हैं और अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लापता किशोरी और उसके परिजन बीकेटी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे शौच करने के लिए खेत गई हुई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है. बेटी के न मिलने पर जब थाने पहुंचकर उन्होंने इसकी शिकायत की गई तो पुलिस ने न ही घटना के संबंध में न तो पुलिस ने संज्ञान लिया और न ही कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दूसरे दिन आने की बात कहकर चलता कर दिया. जिसके बाद दूसरे दिन परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस परीक्षा में ड्यूटी लगे होने का बहाना देकर परिजनों से फिर दूसरे दिन आने की बात कही. जिसके बाद परिजन लगातार अपनी 13 वर्षीय किशोरी को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, साथ ही अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. परिजन ने गांव के ही कन्हैया पुत्र जय किरन पर बेटी को अगवा करने का शक जाहिर किया है.

बख्शी का तालाब थाने की पुलिस का कहना है कि गांव बस्ती निवासी महिला द्वारा थाने पर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लाई गई है. जिसमें 24 घंटे के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई है. इस मामले में हल्का दारोगा को भेजा गया था, जो मामले की जांच कर रहे हैं. रविवार को उनकी ड्यूटी परीक्षा में लगी हुई है, इसलिए इस मामले पर वह कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. फिलहाल बच्ची की तलाश की जा रही है और उसे जल्दी बरामद कर लिया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के बक्शी का तालाब इलाके से एक 13 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई. जिसके बाद लापता किशोरी के परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो दिन से थाने के चक्कर काट रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि, पुलिस न तो एफआईआर दर्ज कर रही है और न ही इस घटना का कोई संज्ञान ले रही है. जिससे वे काफी परेशान हैं और अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं.

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लापता किशोरी और उसके परिजन बीकेटी थाना क्षेत्र के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे शौच करने के लिए खेत गई हुई थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही है. बेटी के न मिलने पर जब थाने पहुंचकर उन्होंने इसकी शिकायत की गई तो पुलिस ने न ही घटना के संबंध में न तो पुलिस ने संज्ञान लिया और न ही कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दूसरे दिन आने की बात कहकर चलता कर दिया. जिसके बाद दूसरे दिन परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस परीक्षा में ड्यूटी लगे होने का बहाना देकर परिजनों से फिर दूसरे दिन आने की बात कही. जिसके बाद परिजन लगातार अपनी 13 वर्षीय किशोरी को ढूंढने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, साथ ही अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. परिजन ने गांव के ही कन्हैया पुत्र जय किरन पर बेटी को अगवा करने का शक जाहिर किया है.

बख्शी का तालाब थाने की पुलिस का कहना है कि गांव बस्ती निवासी महिला द्वारा थाने पर अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लाई गई है. जिसमें 24 घंटे के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई है. इस मामले में हल्का दारोगा को भेजा गया था, जो मामले की जांच कर रहे हैं. रविवार को उनकी ड्यूटी परीक्षा में लगी हुई है, इसलिए इस मामले पर वह कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. फिलहाल बच्ची की तलाश की जा रही है और उसे जल्दी बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.