लखनऊ: यातायात माह के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन राजधानी के लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर नियमों के विपरीत जाकर चालान काटने का आरोप लगाया है.
खड़ी गाड़ियों का चालान काट रही पुलिस
गोमती नगर स्थित किसान बाजार की दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल का गलत तरीके से ई-चालान काट दिया गया. व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस रोड की निर्धारित पट्टी के अंदर खड़ी गाड़ियों का चालान काट रही है, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों खासा परेशान हैं.
वहीं चालान काटने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कहना है कि उसने नियमानुसार ही चालान काटा है, जो भी गाड़ियां पार्किंग लाइन के बाहर खड़ी थीं, मैनें उन्हीं का चालान काटा है.