ETV Bharat / state

गायब हुए 5 मासूमों को पुलिस ने खोज निकाला

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:51 AM IST

राजधानी के गोमती नगर में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में गायब 5 मासूमों को सकुशल खोज लिया है. पांचों बच्चे ग्वारी गांव के रहने वाले हैं.

2 घंटे में मिले गायब हुए 5 मासूम
2 घंटे में मिले गायब हुए 5 मासूम

लखनऊः गोमतीनगर से संदिग्ध परिस्थियों में गायब 5 बच्चों को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. पांचों बच्चे ग्वारी गांव के रहने वाले हैं. बच्चों को पाकर परिजनों के चहेरे पर नई मुस्कान लौट आई है.

गायब हुए 5 मासूमों को पुलिस ने खोज निकाला
गायब हुए 5 मासूमों को पुलिस ने खोज निकाला

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि बच्चे दोपहर 12.30 बजे घर से बाहर खेलते हुए गुम हो गये थे. जिसके बाद परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे. वे जब नहीं मिले तो परिजनों इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने विपुलखंड और शंकर चौराहा से पांचों बच्चों को खोज निकाला. इन बच्चों के नाम आदित्य पुत्र लालजी निवासी ग्वारी गांव विकास खंड गोमती नगर, सुधीर कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्वारी गांव विकास खंड गोमती नगर, अनूप लाल पुत्र राम शंकर देवासी ग्वारी गांव,अनूप लाल पुत्र राम शंकर, देवासी ग्वारी गांव, हर्ष पुत्र शिवपाल निवासी, ग्वारी गांव और कृष्णा पुत्र सरवन, निवासी ग्वारी गांव है. इन बच्चों की खोजबीन में दो घंटे लगे. बच्चे घर से करीब 2 किलोमीटर आगे निकल गये थे.इस खोजबीन की टीम में शामिल स्थानीय लोगों को पुलिस 5 हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी.

लखनऊः गोमतीनगर से संदिग्ध परिस्थियों में गायब 5 बच्चों को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. पांचों बच्चे ग्वारी गांव के रहने वाले हैं. बच्चों को पाकर परिजनों के चहेरे पर नई मुस्कान लौट आई है.

गायब हुए 5 मासूमों को पुलिस ने खोज निकाला
गायब हुए 5 मासूमों को पुलिस ने खोज निकाला

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि बच्चे दोपहर 12.30 बजे घर से बाहर खेलते हुए गुम हो गये थे. जिसके बाद परिजन उनकी लगातार तलाश कर रहे थे. वे जब नहीं मिले तो परिजनों इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने विपुलखंड और शंकर चौराहा से पांचों बच्चों को खोज निकाला. इन बच्चों के नाम आदित्य पुत्र लालजी निवासी ग्वारी गांव विकास खंड गोमती नगर, सुधीर कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्वारी गांव विकास खंड गोमती नगर, अनूप लाल पुत्र राम शंकर देवासी ग्वारी गांव,अनूप लाल पुत्र राम शंकर, देवासी ग्वारी गांव, हर्ष पुत्र शिवपाल निवासी, ग्वारी गांव और कृष्णा पुत्र सरवन, निवासी ग्वारी गांव है. इन बच्चों की खोजबीन में दो घंटे लगे. बच्चे घर से करीब 2 किलोमीटर आगे निकल गये थे.इस खोजबीन की टीम में शामिल स्थानीय लोगों को पुलिस 5 हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.