लखनऊ: जिले के कस्बे गल्ला मण्डी के रहने वाले शादाब का 4 वर्षीय पुत्र घर के बाहर से लापता हो गया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा बच्चे को कुछ ही घंटों मे ढूंढ़ लिया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानें पूरा मामला
मो. शादाब का 4 वर्षीय पुत्र मो. अर्श घर के बाहर खेल रहा था. वह अचानक कहीं लापता हो गया. परिजनों ने काफी देर बच्चे की आस पड़ोस में तलाश की. जब बेटे अर्श का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बच्चे की गुमशदगी की सूचना मलिहाबाद कस्बे चौकी पर दी थी. जिसके बाद बच्चे की तलाश के लिए एक टीम को गठित किया गया. कुछ ही देर में बच्चे को नींबू बाग चौधराना मलिहाबाद से शकुशल बरामद कर परिजनों के सुपर्द कर दिया गया. बच्चे को अपने पास पाकर परिजनों ने पुलिस टीम की जमकर सराहना की.