ETV Bharat / state

पिकअप गाड़ी से शराब की 300 पेटियां बरामद

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है, जिसमें से शराब की 300 पेटियां बरामद हुई हैं. पुलिस ने पिकअप ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र का है.

police caught pickup vehicle driver
शराब की 300 पेटियों के साथ पकड़ी पिकअप गाड़ी.
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:29 AM IST

Updated : May 30, 2021, 8:34 AM IST

लखनऊ: उत्तरी जोन की पुलिस को शनिवार की रात सीतापुर बाईपास घैला चौकी के पास एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में देशी शराब मिली है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई देसी शराब लगभग 300 पेटी है. फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है.

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस रूटीन चेकिंग कर थी. इसी दौरान दुबग्गा सीतापुर बाईपास की ओर से एक पिकअप डाला आती हुई दिखाई दी, जो पीछे से ढकी हुई थी. मौके पर मौजूद घैला चौकी इंचार्ज दीवान असलम ने अपने हमराहियों के साथ पिकअप डाला के पीछे का पर्दा हटवा कर देखा तो उसमें देसी शराब की लगभग 300 पेटियां मौजूद थी. दारोगा ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस अधिकारी को दी. पुलिस ने पिकअप डाला को थाना पर लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार की रात को एक डाला पकड़ा है. माल किसका है, कहां जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिकअप डाले में लगभग 300 के करीब शराब की पेटियां हैं. पिकअप डाले के साथ मौजूद चालक को हिरासत में लिया गया है.

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत

बता दें कि, अभी हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 55 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना लोधा प्रभारी अभय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के ग्रामीणों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 55 की मौत....

संपत्ति जब्त करने का आदेश

मुख्यमंत्री ने पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए व संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक 4 सरकारी ठेके सील कर दिये गये हैं. एडीएम प्रशासन द्वारा घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है. 15 दिन में एडीएम प्रशासन डीपी पाल से जांच की आख्या मांगी गई है. वहीं मजिस्ट्रेटी जांच में एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने जिला आबकारी अधिकारी, खैर व कोल के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी गभाना और 3 इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया है.

लखनऊ: उत्तरी जोन की पुलिस को शनिवार की रात सीतापुर बाईपास घैला चौकी के पास एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में देशी शराब मिली है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई देसी शराब लगभग 300 पेटी है. फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है.

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई शराब
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस रूटीन चेकिंग कर थी. इसी दौरान दुबग्गा सीतापुर बाईपास की ओर से एक पिकअप डाला आती हुई दिखाई दी, जो पीछे से ढकी हुई थी. मौके पर मौजूद घैला चौकी इंचार्ज दीवान असलम ने अपने हमराहियों के साथ पिकअप डाला के पीछे का पर्दा हटवा कर देखा तो उसमें देसी शराब की लगभग 300 पेटियां मौजूद थी. दारोगा ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस अधिकारी को दी. पुलिस ने पिकअप डाला को थाना पर लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है, पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार की रात को एक डाला पकड़ा है. माल किसका है, कहां जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिकअप डाले में लगभग 300 के करीब शराब की पेटियां हैं. पिकअप डाले के साथ मौजूद चालक को हिरासत में लिया गया है.

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत

बता दें कि, अभी हाल ही में अलीगढ़ में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 55 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना लोधा प्रभारी अभय कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के ग्रामीणों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 55 की मौत....

संपत्ति जब्त करने का आदेश

मुख्यमंत्री ने पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एनएसए व संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि अब तक 4 सरकारी ठेके सील कर दिये गये हैं. एडीएम प्रशासन द्वारा घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है. 15 दिन में एडीएम प्रशासन डीपी पाल से जांच की आख्या मांगी गई है. वहीं मजिस्ट्रेटी जांच में एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने जिला आबकारी अधिकारी, खैर व कोल के एसडीएम, क्षेत्राधिकारी गभाना और 3 इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया है.

Last Updated : May 30, 2021, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.