ETV Bharat / state

गो तस्करी की सूचना पर 25 किलोमीटर पीछा कर दबोचा कंटेनर - डायल-112 लखनऊ

डायल-112 की पीआरवी आलमबाग के बाराबीरवा चौराहे पर ड्यूटी कर रही थी. उसी दौरान सूचना मिली थी कि एक कंटेनर गो तस्करी के लिए गोवंशों को भरकर ले जा रहा है. इस सूचना पर पीआरवी पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया और पकड़ लिया.

25 किलोमीटर पीछा कर दबोचा कंटेनर
25 किलोमीटर पीछा कर दबोचा कंटेनर
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:56 PM IST

लखनऊ: आलमबाग में तैनात यूपी 112 की पीआरवी ने गो तस्करी की सूचना पर एक कंटेनर को पकड़ लिया, जबकि मौके से चालक और परिचालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गए. दरअसल, डायल 112 की पीआरवी को क्षेत्र में गो तस्करी की सूचना मिली थी. पीआरवी ने देर रात आलमबाग इलाके के बराबीरवा चौराहे से उस कंटेनर का पीछा किया. पुलिस ने कंटेनर को आलमबाग, तेलीबाग, पीजीआई, शहीद पथ से पीछा करते हुए चिनहट के मटियारी चौरहे से पहले रजत डिग्री कॉलेज के पास ओवरटेक कर पकड़ लिया. पुलिस ने 25 किलोमीटर पीछा कर कर कंटेनर को पकड़ा.

कंटेनर का किया पीछा

डायल-112 की पीआरवी आलमबाग के बाराबीरवा चौराहे पर ड्यूटी कर रही थी. उसी दौरान सूचना मिली थी कि एक कंटेनर गो तस्करी के लिए गोवंशों भरकर ले जा रहा है. इस सूचना पर पीआरवी ने कंटेनर का पीछा किया. चालक कंटेनर को लेकर आलमबाग, तेलीबाग, पीजीआई होते हुए शहीद पथ रोड से होते हुए चिनहट की तरफ भागने लगा, जहां पर उसको ओवरटेक कर पकड़ लिया गया. वहीं कंटेनर के चालक और परिचालक वाहन छोड़ फरार हो गए. इसके बाद गोवंशों से भरे कंटेनर को चिनहट थाने को सौंप दिया गया.

चिनहट इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

चिनहट इंस्पेक्टर धनञ्जय पांडेय ने बताया कि PRV 0237 पर तैनात हेड कांस्टेबल शिव दत्त सिंह और चालक मोहम्म्द शाहिद की बहादुरी के चलते यह कंटेनर पकड़ा गया है. चिनहट पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने कंटेनर को कान्हा उपवन जांच के लिए भेजा है.

लखनऊ: आलमबाग में तैनात यूपी 112 की पीआरवी ने गो तस्करी की सूचना पर एक कंटेनर को पकड़ लिया, जबकि मौके से चालक और परिचालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गए. दरअसल, डायल 112 की पीआरवी को क्षेत्र में गो तस्करी की सूचना मिली थी. पीआरवी ने देर रात आलमबाग इलाके के बराबीरवा चौराहे से उस कंटेनर का पीछा किया. पुलिस ने कंटेनर को आलमबाग, तेलीबाग, पीजीआई, शहीद पथ से पीछा करते हुए चिनहट के मटियारी चौरहे से पहले रजत डिग्री कॉलेज के पास ओवरटेक कर पकड़ लिया. पुलिस ने 25 किलोमीटर पीछा कर कर कंटेनर को पकड़ा.

कंटेनर का किया पीछा

डायल-112 की पीआरवी आलमबाग के बाराबीरवा चौराहे पर ड्यूटी कर रही थी. उसी दौरान सूचना मिली थी कि एक कंटेनर गो तस्करी के लिए गोवंशों भरकर ले जा रहा है. इस सूचना पर पीआरवी ने कंटेनर का पीछा किया. चालक कंटेनर को लेकर आलमबाग, तेलीबाग, पीजीआई होते हुए शहीद पथ रोड से होते हुए चिनहट की तरफ भागने लगा, जहां पर उसको ओवरटेक कर पकड़ लिया गया. वहीं कंटेनर के चालक और परिचालक वाहन छोड़ फरार हो गए. इसके बाद गोवंशों से भरे कंटेनर को चिनहट थाने को सौंप दिया गया.

चिनहट इंस्पेक्टर ने दी जानकारी

चिनहट इंस्पेक्टर धनञ्जय पांडेय ने बताया कि PRV 0237 पर तैनात हेड कांस्टेबल शिव दत्त सिंह और चालक मोहम्म्द शाहिद की बहादुरी के चलते यह कंटेनर पकड़ा गया है. चिनहट पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने कंटेनर को कान्हा उपवन जांच के लिए भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.