लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थाने की पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के ऊपर 17 मुकदमे पहले से चल रहे थे. यह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने इसके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला जा रहे हैं. इसी के चलते एसीपी डॉक्टर बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक पीजीआई ने दस हजार के इनामी अपराधी पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मो. इरफान उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. अपराधी गंगागंज थाना गोसाईगंज का रहने वाला है. अपराधी पर दस हजार रुपये का इनामी भी था. वहीं अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें-बाबरी विध्वंस केस: राम विलास वेदांती बोले, मैंने मंदिर का खंडहर तुड़वाया
पुलिस ने बताया कि मो. इरफान उर्फ राजू करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था. अभियुक्त के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 17 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं. अभियुक्त पीजीआई थाने का टॉप टेन अपराधी है. पुलिस पकड़े गए बदमाश को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.