ETV Bharat / state

वांछित अभियुक्त को दस साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : May 8, 2022, 9:02 PM IST

मड़ियाव अंतर्गत हत्या के मामले में 10 साल से फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से अपनी पहचान छुपाने को लेकर अभियुक्त अलग-अलग राज्यों में जाकर रहता था.

etv bharat
वांछित अभियुक्त को दस साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ : जिले के मड़ियाव अंतर्गत हत्या के मामले में 10 साल से फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम जहांगीर पुत्र मोहम्मद है. उसने प्रेम रावत की पत्नी के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से प्रेम रावत की हत्या 16 मार्च 2012 को कर दी थी.

इसे लेकर मृत प्रेम रावत के भाई सुरेश रावत ने बीकेटी पुलिस को सूचना दी थी जिसे संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसके बाद प्रेमी से मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को 20 मार्च 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं, हत्या को अंजाम देने वाला अभियुक्त जहांगीर फरार चल रहा था. इसे लेकर रविवार को अभियुक्त को पुलिस ने मोहिबुल्लापु स्टेशन से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी की संपत्ति सील

अभियुक्त जहांगीर (40) ने वर्ष 2012 में मृतक के पत्नी से मिलकर साजिश के तहत प्रेम रावत की हत्या कर दी और फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसके बावजूद अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस से अपनी पहचान छुपाने को लेकर अभियुक्त अलग-अलग राज्यों में जाकर रहता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रकांत यादव, हेड कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल मिथिलेश गिरी हत्या करने वाले जागीर को मोहबुल्लापुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा अभियुक्त जहांगीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : जिले के मड़ियाव अंतर्गत हत्या के मामले में 10 साल से फरार चल रहे 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. उसका नाम जहांगीर पुत्र मोहम्मद है. उसने प्रेम रावत की पत्नी के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से प्रेम रावत की हत्या 16 मार्च 2012 को कर दी थी.

इसे लेकर मृत प्रेम रावत के भाई सुरेश रावत ने बीकेटी पुलिस को सूचना दी थी जिसे संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. इसके बाद प्रेमी से मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी को 20 मार्च 2022 को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. वहीं, हत्या को अंजाम देने वाला अभियुक्त जहांगीर फरार चल रहा था. इसे लेकर रविवार को अभियुक्त को पुलिस ने मोहिबुल्लापु स्टेशन से गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ेंः कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी की संपत्ति सील

अभियुक्त जहांगीर (40) ने वर्ष 2012 में मृतक के पत्नी से मिलकर साजिश के तहत प्रेम रावत की हत्या कर दी और फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसके बावजूद अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. पुलिस से अपनी पहचान छुपाने को लेकर अभियुक्त अलग-अलग राज्यों में जाकर रहता था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अनिल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रकांत यादव, हेड कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल मिथिलेश गिरी हत्या करने वाले जागीर को मोहबुल्लापुर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा अभियुक्त जहांगीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.