ETV Bharat / state

'सांसों की कालाबाजारी' करने वाले दो गिरफ्तार, 80 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है, लेकिन ऐसे हालात में भी लोग कालाबाजारी करने से कतरा नहीं रहे हैं. कुछ लोग ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. पुलिस ने ऐसे ही दो कालाबाजारियों को गिरफ्तार किया है.

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार,
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार,
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:35 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना महामारी के बीच सांसों की जद्दोजहद जारी है. संक्रमित एक-एक सांस के लिए तड़प रहे हैं और परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. इस संकट के बीच कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हैं. सोमवार की रात लखनऊ पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छोटे-बड़े 87 सिलेंडर बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक ने एडीएम सिटी पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा-ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए वसूलते थे मोटी रकम

कोरोना आपदा में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वालों पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी बीच गुडंबा व लखनऊ क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में बड़े स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसमें से एक आरोपी विष्णुजीत खुद को ऑक्सीजन सिलेंडर का डीलर बताता है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी खाली सिलेंडर भी लोगों को 30 से 32 हजार रुपये में बेचता था. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का भंडाफोड़, 638 सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद की मानें तो पकड़े गए आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए भरे हुए सिलेंडर के साथ ही खाली सिलेंडरों की भी कालाबाजारी बड़े स्तर पर कर रहे थे. आरोपियों के पास से छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 80 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक लाख से अधिक की नकदी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णुजीत कल्याणपुर थाना गुडम्बा निवासी और दूसरा साथी विकास कुमार गोंडा निवासी बताया जा रहा है.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना महामारी के बीच सांसों की जद्दोजहद जारी है. संक्रमित एक-एक सांस के लिए तड़प रहे हैं और परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. इस संकट के बीच कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हैं. सोमवार की रात लखनऊ पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छोटे-बड़े 87 सिलेंडर बरामद किए हैं.

इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक ने एडीएम सिटी पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा-ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए वसूलते थे मोटी रकम

कोरोना आपदा में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वालों पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी बीच गुडंबा व लखनऊ क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में बड़े स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसमें से एक आरोपी विष्णुजीत खुद को ऑक्सीजन सिलेंडर का डीलर बताता है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी खाली सिलेंडर भी लोगों को 30 से 32 हजार रुपये में बेचता था. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का भंडाफोड़, 638 सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद की मानें तो पकड़े गए आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए भरे हुए सिलेंडर के साथ ही खाली सिलेंडरों की भी कालाबाजारी बड़े स्तर पर कर रहे थे. आरोपियों के पास से छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 80 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक लाख से अधिक की नकदी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णुजीत कल्याणपुर थाना गुडम्बा निवासी और दूसरा साथी विकास कुमार गोंडा निवासी बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.