लखनऊ: राजधानी में कोरोना महामारी के बीच सांसों की जद्दोजहद जारी है. संक्रमित एक-एक सांस के लिए तड़प रहे हैं और परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. इस संकट के बीच कालाबाजारी करने वाले भी सक्रिय हैं. सोमवार की रात लखनऊ पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से छोटे-बड़े 87 सिलेंडर बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी विधायक ने एडीएम सिटी पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा-ऑक्सीजन की हो रही कालाबाजारी
ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए वसूलते थे मोटी रकम
कोरोना आपदा में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मोटी रकम वसूलने वालों पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी बीच गुडंबा व लखनऊ क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में बड़े स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इसमें से एक आरोपी विष्णुजीत खुद को ऑक्सीजन सिलेंडर का डीलर बताता है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी खाली सिलेंडर भी लोगों को 30 से 32 हजार रुपये में बेचता था. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर कालाबाजारी का भंडाफोड़, 638 सिलेंडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर गुडंबा फरीद अहमद की मानें तो पकड़े गए आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए भरे हुए सिलेंडर के साथ ही खाली सिलेंडरों की भी कालाबाजारी बड़े स्तर पर कर रहे थे. आरोपियों के पास से छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 80 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक लाख से अधिक की नकदी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णुजीत कल्याणपुर थाना गुडम्बा निवासी और दूसरा साथी विकास कुमार गोंडा निवासी बताया जा रहा है.