लखनऊ : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में बीते दिनों नकली पुलिस बनकर राहगीरों और व्यवसायियों के साथ लूट व ठगी के कई मामले सामने आए थे, जिसमें बदमाश चेकिंग के नाम पर लोगों से रुपये और मोबाइल लेकर चम्पत हो जाते थे. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के कोतवाली माल थाना क्षेत्र से सामने आया था. पुलिस ने ठगी करने वाले दो अंतर्जनपदीय कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार (Police arrested robbers in Lucknow) किया है. जिनके पास से लूटी गई 90000 की लूटी हुई ज्वैलरी, मोबाइल फोन, बाइक और दो असलहे बरामद किए हैं. अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10000 इनाम की घोषणा की गई है. लुटेरों के पास से पुलिस के नकली परिचय पत्र भी बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, बीती 28 तारीख को माल इटौंजा रोड पर रामनगर व अमलौली के बीच दो मोटरसाइकिल पल्सर सवार बदमाशों ने अपने को क्राइम ब्रांच का आफिसर बताकर ऑटो से सफर करने वाली महिलाओं व युवतियों से तलाशी लेने के बहाने लूटपाट की थी. इसी दौरान किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बचकर निकली एक किशोरी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों सहित पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रामसजीवन, सरोज व अदित्यकुमार ने मौके पर पहुंच गये. असली पुलिस को आता देख नकली पुलिस बने बदमाश बाइक से इटौंजा की ओर जाने वाली रोड से भागने लगे. जिसकी सूचना दोनों सिपाहियों ने सैदापुर चौराहे पर मौजूद पुलिस टीम को दे दी, जिसके बाद लुटेरे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. लुटेरो की धर पकड़ के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई थीं. पुलिस ने सोमवार को लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ग्रामीण ने 10000 रुपये के इनाम की घोषणा की है.
लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण हृदेश कुमार ने बताया कि राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में बीते दिनों नकली पुलिस बनकर लोगों के साथ लूट व ठगी के कई मामले निकालकर सामने आए थे. जिसमें दो बदमाश गिरफ्त में आये हैं. जिनके नाम बदमाश सुल्तान उर्फ मो. यासीन पुत्र शाहजहां हुसैन उर्फ जफर हुसैन, निवासी मदर इंडिया कोल्ड स्टोरेज घेर श्याम, थाना कोतवाली जनपद फर्रुखाबाद व मुख्तार अली पुत्र अहमद अली, निवासी 73 टावर काॅलोनी ग्राम छाबरा जिला बारंग, राजस्थान गिरफ्तार किये गये हैं. इनके कब्जे से लूट के 90 हजार रुपये, पांच कीमती धातु की पांच अंगूठियां, दो तमंचा, कारतूस, दो सेल फोन, एक नई बिना नम्बर की पल्सर बाइक व पुलिस का परिचय पत्र मिला है. जिसमें अभियुक्त सुल्तान उर्फ मो. यासीन के विरुद्ध लखनऊ, बाराबंकी, मैनपुरी में लूट, टप्पेबाजी, चोरी, जालसाजी सहित पन्द्रह मुकदमे दर्ज हैं. वहीं अभियुक्त मुख्तारअली के विरुद्ध राजस्थान के थाना रेलवे कॉलोनी जनपद कोटा सिटी, सहित लखनऊ में लूट चोरी सहित गम्भीर धाराओ में पांच मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट, संज्ञान पर कोर्ट करेगी 19 को सुनवाई