लखनऊ: राजधानी के थाना मड़ियाव क्षेत्र में बीते गुरुवार को विनय शर्मा नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. उसके बाद उसका शव उसके ही मित्र के एक प्लॉट से बरामद की गई थी. हत्या मामले में आरोपी रितेंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस जांच में पाया गया कि उसके ही मित्र रितेंद्र मिश्र व अन्य दो लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की थी. युवक की हत्या आपस में कुछ पैसे के लेनदेन में विवाद के कारण की गई. इसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है, जिसे जेल भेजा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक रितेंद्र मिश्रा का एक प्लॉट है, जहां से विनय शर्मा के शव को बरामद किया गया. अन्य दो अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक इनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
मृतक विनय शर्मा के पिता ने बताया कि अभी तक एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी पुलिस ने की है, जब तक अन्य दो आरोपियों की भी गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक हमें शांति नहीं मिलेगी. हम पुलिस अधिकारियों से यह उम्मीद करते हैं कि वे जल्द से जल्द अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजेंगे. इसके बाद ही हमारे पुत्र की आत्मा को शांति मिलेगी.
पिता ने यदि पुलिस जल्द से जल्द इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजती है तो हम लोग उच्च अधिकारियों के पास जाकर प्रार्थना पत्र देंगे उसके बाद भी यदि सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे.