लखनऊ: सगी भाभी की हत्या करने वाले फरार चल रहे नाबालिग देवर को मलिहाबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया अवैध असलहा भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के मामले में महिला के पति की ओर से तहरीर दी गई थी, जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
बता दें कि मामला मलिहाबाद थानाक्षेत्र के नजर नगर गांव का है. बीते 31 दिसंबर को भाभी रोली और उसके नाबालिग देवर के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. इस दौरान गुस्साए देवर ने भाभी पर अवैध देसी तमंचे से फायर कर दिया. भाभी रोली को गोली लगते ही वो जमीन पर गिर गई. घटना के बाद तत्काल गंभीर हालत में उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
इस मामले में रोली के पति मोहित ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी थी. जिसके बाद पीड़ित के तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. इसके चलते सोमवार को कोतवाल नित्यानंद सिंह और एसएसआई नदीम अहमद ने पुलिस फोर्स के साथ आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में गिरफ्तार नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई मोहित ने गांव की ही लड़की रोली के साथ डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था. इसके चलते गांव में परिवार अपमानित हो रहा था. 6 माह पहले मां देवकी को ब्रेन हैमरेज हो गया था. जिसके बाद नाबालिग और उसके मंझले भाई गौरव ने रोली को मारने का प्लान बनाया. मंझले भाई गौरव ने नाबालिग को राय दी कि अगर तुम इस घटना को अंजाम दोगे तो तुम्हें किशोर जेल में रखा जाएगा और जल्द ही तुम्हारी जमानत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर गैंगरेप और हत्या मामला : पीड़ित परिजनों से मिलीं निर्भया कांड की वकील सीमा कुशवाहा
गिरफ्तार नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले बहन का प्रेम-प्रसंग चल रहा था जोकि उसके भाई गौरव को नागवार गुजरा था. इसके चलते गौरव ने अपनी बहन रेशु की गोली मारकर हत्या की थी.
मामले में सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से असलहा भी बरामद किया गया है. मामले में आरोपी के बयानों के आधार पर सभी तथ्यों पर गहनता से जांच की जा रही है. जो भी आरोपी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप