ETV Bharat / state

रेमेडिसिविर की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

राजधानी लखनऊ में कोरोना महामारी के बीच कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं.

रेमेडिसिविर की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
रेमेडिसिविर की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की क्राइम टीम ने थाना गाजीपुर की पुलिस टीम के साथ संयुक्त ऑपरेशन में कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चारों आरोपी कोविड-19 महामारी के दौरान रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं.

चेकिंग के दौरान दबोचे गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच उत्तरी जोन की क्राइम टीम को मुखबिर ने सूचना दिया था. इस सूचना के आधार पर गाजीपुर पुलिस के साथ मिलकर एक स्कूटी व अपाचे बाइक सवार को पुलिस ने रोक कर चेकिंग की. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास दो पहिया वाहनों को सीज कर दिया है, तो इनके पास से पांच मोबाइल भी मिले हैं.

पुलिस ने दी जानकारी
एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार का कहना है कि पकड़े गए यह आरोपी गाजीपुर थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. इनके विषय पर जानकारियां प्राप्त हो रही थी, लेकिन यह लोग पुलिस गिरफ्त से दूर थे. जिनको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. आरोपियों के पास से 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन व 5 मोबाइल के साथ दो गाड़ियां बरामद किया गया है. उन्होंने बताया इंजेक्शन के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग इंजेक्शन को कम दाम में जुगाड़ कर खरीद लेते और कोविड-19 मरीजों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर 30 हजार रुपये में बेच कर लाभ उठाते थे.

लखनऊ: राजधानी में कमिश्नरेट के उत्तरी जोन की क्राइम टीम ने थाना गाजीपुर की पुलिस टीम के साथ संयुक्त ऑपरेशन में कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चारों आरोपी कोविड-19 महामारी के दौरान रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं.

चेकिंग के दौरान दबोचे गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी बीच उत्तरी जोन की क्राइम टीम को मुखबिर ने सूचना दिया था. इस सूचना के आधार पर गाजीपुर पुलिस के साथ मिलकर एक स्कूटी व अपाचे बाइक सवार को पुलिस ने रोक कर चेकिंग की. इसी दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास दो पहिया वाहनों को सीज कर दिया है, तो इनके पास से पांच मोबाइल भी मिले हैं.

पुलिस ने दी जानकारी
एसीपी गाजीपुर सुनील कुमार का कहना है कि पकड़े गए यह आरोपी गाजीपुर थाना क्षेत्र में काफी सक्रिय थे. इनके विषय पर जानकारियां प्राप्त हो रही थी, लेकिन यह लोग पुलिस गिरफ्त से दूर थे. जिनको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. आरोपियों के पास से 22 रेमडेसिविर इंजेक्शन व 5 मोबाइल के साथ दो गाड़ियां बरामद किया गया है. उन्होंने बताया इंजेक्शन के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग इंजेक्शन को कम दाम में जुगाड़ कर खरीद लेते और कोविड-19 मरीजों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर 30 हजार रुपये में बेच कर लाभ उठाते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.