लखनऊ: इन दिनों राजधानी लखनऊ में ऑपरेशन 420 चल रहा है. इसके तहत जालसाजों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही हैं. इसी क्रम में पुलिस ने खुद को सेक्शन ऑफिसर बताकर लोगों को ठगने वाले सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी खुद को सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर बताकर नौकरी दिलवाने, प्लाट उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर शैक्षणिक दस्तावेज, रजिस्ट्री, चेक और एक कार भी बरामद की हैं.
जाने पूरा मामला
- मामला प्रदेश की राजधानी के गोमतीनगर का है.
- पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
- आरोपी को पुलिस ने इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत वसूली करते हुए पकड़ा है.
- आरोपी खुद को सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर बताकर लोगों से ठगी करता था.
- आरोपी के पास से बड़े पैमाने पर शैक्षणिक दस्तावेज, रजिस्ट्री, चेक और एक कार भी बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें- कुख्यात बदमाश ब्रह्म सिंह कुरथल की सम्पत्ति सील
आरोपी के पास से एक कार, पांच भारतीय स्टेट बैंक के एक एक लाख रुपये के चेक, गाड़ी पर लगा हूटर बरामद किया गया है. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में फर्जी पुलिस वाले पकड़े गए थे, जो कि गाड़ी पर हूटर लगाकर ट्रकों पर अवैध वसूली करते थे. सर्वेश कुमार यादव नाम का यह जालसाज गोमतीनगर में एक रिटार्ड जज के यहां किराय पर रहता था.
-अवनीश्वर श्रीवास्तव, सीओ गोमतीनगर