ETV Bharat / state

लखनऊ: फर्जी समीक्षा अधिकारी गिरफ्तार, कई विभाग के आईकार्ड बरामद - accused arrested

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कई विभाग के आईकार्ड बरामद हुए हैं. यह आरोपी लोगों से खुद को समीक्षा अधिकारी बताकर उन्हें नौकरी दिलाने की बात कहता था और इसके लिए वह पैसे भी लेता था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:33 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति अम्बेडकरनगर का रहने वाला है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि प्रेमपाल लोगों से खुद को गृह विभाग में समीक्षा अधिकारी बताता था. वह रौब दिखाकर इसका फायदा भी उठाता था. इसी का फायदा उठाते हुए उसने नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसे ले लिया. वहीं लखनऊ में रहने वाले परवेज नाम के एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने लोकभवन से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश के शासन के आईकार्ड और पास बरामद हुए हैं.

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इन्हीं फर्जी पास के जरिये दफ्तरों में जाया करता था. उसने अपने गांव में कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये भी लिए हैं. फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी समीक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति अम्बेडकरनगर का रहने वाला है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि प्रेमपाल लोगों से खुद को गृह विभाग में समीक्षा अधिकारी बताता था. वह रौब दिखाकर इसका फायदा भी उठाता था. इसी का फायदा उठाते हुए उसने नौकरी के नाम पर कई लोगों से पैसे ले लिया. वहीं लखनऊ में रहने वाले परवेज नाम के एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद हजरतगंज पुलिस ने लोकभवन से उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से उत्तर प्रदेश के शासन के आईकार्ड और पास बरामद हुए हैं.

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह इन्हीं फर्जी पास के जरिये दफ्तरों में जाया करता था. उसने अपने गांव में कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये भी लिए हैं. फिलहाल मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में 30 सितंबर को 28 साल बाद आएगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.