लखनऊ: प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार और दुराचार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो, लेकिन राजधानी लखनऊ में अभी भी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं. चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बीते दिनों एक युवती को कार सवार बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की. जब मौके पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए.
युवती ने मामले की शिकायत थाना चिनहट में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस उन तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. आगे की कार्रवाई जांच करने के बाद पूरी की जाएगी.
फिलहाल डीसीपी ईस्ट सोमेन वर्मा का इस पूरे मामले पर कहना है कि पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से पुलिस को उन लोगों की तलाश थी और आज घटना में इस्तेमाल की गई कार समेत एक मुख्य आरोपी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: युवती ने दोस्त पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार