ETV Bharat / state

ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी - लखनऊ लेटेस्ट क्राइम न्यूज

लखनऊ एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज खान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का निवासी है, उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

etv bharat
ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:20 PM IST

लखनऊ: एसटीएफ ने ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. सीओ एसटीएफ दीपक कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज खान उत्तराखंड के उधमसिंह नगर का निवासी है. आरोपी मुमताज के ऊपर लखनऊ कमिश्नरेट की तरफ से 20 हजार रुपये का इनाम रखा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले भी एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

सीओ एसटीएफ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने सभी यूनिट को ट्रकों के रजिस्ट्रेशन में हेराफेरी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके चलते बीते साल 29 सितंबर को आगरा में दो लोगों को गिरफ्तार कर सात फर्जी ट्रक पकड़े गए थे. गिरोह के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि काकोरी के भवानी खेड़ा में गिरोह के कुछ जालसाज सक्रिय हैं. इसके बाद एसटीएफ ने वहां दबिश देकर आरोपी मुमताज खान को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मालिक अखिलेश सिंह उर्फ अभिषेक उर्फ मनोज लोन की किश्तें डिफाल्ट हो चुकी गाड़ियों को कम दाम में खरीदता है. इन गाड़ियों को भवानी खेड़ा में लाकर ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से तैयार किए जाते हैं. इसके बाद ट्रकों पर अंकित मूल चेचिस नंबर को मिटाकर दूसरा चेचिस नंबर लिख दिया जाता है.

यह भी पढ़ें- मंडलायुक्त बताकर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्य इंजन नंबर व डैश बोर्ड पर लगी मूल पट्टी को हटाकर दूसरी पट्टी लगा देते थे. इससे कूट रचित दस्तावेज और इंजन व चेचिस नंबर एक हो जाते थे. इसके बाद गिरोह इन गाड़ियों पर लोन हासिल कर लेता था. आरोपी ने बताया कि वह एक ही गाड़ी पर कई बार लोन लेकर बैंक से रुपये हड़प लेते थे. बाद में किश्त डिफाल्ट कर गाड़ी चोरी की एफआइआर दर्ज करा देते थे.

अभियुक्त मुमताज खान की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों के बारे में पता लगा रही है. इससे पहले रविवार को एसटीएफ ने इसी गिरोह के एक अन्य सदस्य फरमान को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया था. फरमान के ऊपर बांदा और बाराबंकी पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.