लखनऊ: ट्रैफिक नियमों के साथ ही अतिक्रमण और चाइनीज मांझे के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की. सभी थाना क्षेत्रों में एडीसीपी के नेतृत्व में गाड़ी की नंबर प्लेट की दुकानों व चायनीज मांझे की दुकानों पर एसीपी द्वारा ये अभियान चलाया गया.
ज्वाइंट कमिश्नर ने दी जानकारी
ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को राजधानी में पतंग कारोबारी की दुकानों पर अवैध मांझे के खिलाफ छापेमारी की गई. राजधानी के सभी थाना इलाकों में अलग-अलग टीमें बनाकर अवैध तरीके से चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों पर नकेल कसी गई. हाल ही में लोग चाइनीज मांझे का शिकार हुए हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया.
कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
जेसीपी नवीन अरोड़ा ने बताया कि गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट को अनिवार्य कर दिए जाने के बाद से पुलिस ने भी कमर कसना शुरु कर दिया है. तय की गयी राशि से ज्यादा रुपया लेकर नम्बर प्लेट बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदार अधिक पैसा लेकर लोगों को हाई सिक्योरिटी नम्बर-प्लेट उपलब्ध करा रहे हैं. जिनके पास इसे बनाने का सर्टिफिकेट नहीं है, वह दुकानदार भी इसे बना रहे हैं.
फर्जी नंबर प्लेट बनाने वालों के खिलाफ अभियान
लालबाग स्थित करीब 6 दुकानों की जांच की गई, जो कि गाड़ियों में नम्बर प्लेट बनाकर लगा रहे थे. इनके पास कोई भी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं पाया गया. सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया गया. इस कार्रवाई में दुकानदार राजू रेडियम, जहूर अहमद, कार बाजार के मंशाराम, दुष्यंत व परवेज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि समय-समय पर फर्जी रुप से प्लेट बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. दुकानदारों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बगैर किसी रजिस्ट्रेशन के नम्बर-प्लेट ना बनाई जाए.