लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी समर का दौर जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 90 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. हिंदी जगत के विख्यात कवि पंकज प्रसून ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की है.
तुम ही एक आबाद हो हम ठहरे बर्बाद, वोटर नश्वर जगत में वोट है जिंदाबाद - कवि पंकज प्रसून - लोकतंत्र
देश के कला क्षेत्र से जुड़ी मशहूर शख्सियत लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रख्यात हास्य कवि और व्यंगकार पंकज प्रसून ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के महासमर में हिस्सा लेने की अपील की है.
हास्य कवि पंकज प्रसून
लखनऊ: दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी समर का दौर जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 90 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. हिंदी जगत के विख्यात कवि पंकज प्रसून ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की है.
Intro:हिंदी जगत के विख्यात कवि जो अपने हास्य व्यंगों के लिए जाने जाते है पंकज प्रसून ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से वोट करने की अपील की है।
Body:हास्य के व्यंगों से जनता को लोटपोट कर देने वाले मशहूर कवि पंकज प्रसून ने कहा कि इलेक्शन एक महापर्व है हमें वोट डालने जरूर जाना चाहिए उन्होंने अपने अंदाज में एक कविता भी कहीं-
" तुम ही एक आबाद हो हम ठहरे बर्बाद, वोटर नश्वर जगत में वोट है जिंदाबाद। वोट है जिंदाबाद की जाकर बटन दबाओ, लोकतंत्र का गीत सभी जन मिलकर गाओ। कह प्रसून कवि राय हिलेगी केवल दुम ही, जिस को सीधा कर पाओगे भैया तुम ही"।।
बाइट- पंकज प्रसून (कवि)
Conclusion:कवि पंकज प्रसून ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998
Body:हास्य के व्यंगों से जनता को लोटपोट कर देने वाले मशहूर कवि पंकज प्रसून ने कहा कि इलेक्शन एक महापर्व है हमें वोट डालने जरूर जाना चाहिए उन्होंने अपने अंदाज में एक कविता भी कहीं-
" तुम ही एक आबाद हो हम ठहरे बर्बाद, वोटर नश्वर जगत में वोट है जिंदाबाद। वोट है जिंदाबाद की जाकर बटन दबाओ, लोकतंत्र का गीत सभी जन मिलकर गाओ। कह प्रसून कवि राय हिलेगी केवल दुम ही, जिस को सीधा कर पाओगे भैया तुम ही"।।
बाइट- पंकज प्रसून (कवि)
Conclusion:कवि पंकज प्रसून ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
योगेश मिश्रा लखनऊ
7054179998