ETV Bharat / state

कुमार विश्वास की कविताओं से शायराना हुआ लखनऊ - साहित्य संध्या में पहुंचे कवि कुमार विश्वास

राजधानी लखनऊ शनिवार को एक बेहतरीन शाम का गवाह बना. गोमती नगर में स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित साहित्य संध्या में अक्षत थापा के संचालन मे दिग्गज कवि कुमार विश्वास की कविताओं ने लखनऊवासियों का मन मोह लिया.

साहित्य संध्या में पहुंचे कवि कुमार विश्वास .
साहित्य संध्या में पहुंचे कवि कुमार विश्वास .
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:57 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार की शाम कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. साहित्य संध्या अक्षत थापा के संचालन में कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से लखनऊ वासियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पांचवां बजट

अपनी शामों के लिए मशहूर लखनऊ शनिवार को भी एक बेहतरीन शाम का गवाह बना. आयोजित सहित्य संध्या में कुमार विश्वास ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. उन्होंने लखनऊ की तारिफ में कहा कि वो लखनऊ से तो निकल जाते है पर लखनऊ दिल से नहीं निकलता. इसके अलावा उन्होंने मौन रहो तो सबसे बेहतर साथ रहो आभारी है, सत्ता की कविता से केवल इतनी रिश्तेदारी है, सारी दुविधा प्रतिशत पर है, सच कितना बोला जाए, गूंगे सिखा रहे हैं हमको मुंह कितना खोला जाए, इसके बाद उन्होंने कलेजे में जलन आंखों मे पानी छोड़ जाती हो.. मगर उम्मीद की चुनर को धानी छोड़ जाती हो, सताने की अदा ये कम नहीं, जाना की घर में तुम्हारी एक निशानी छोड़ जाती हो जैसी कई खुबसूरत पँक्तियों से माहौल को शायराना बना दिया.

लखनऊ में  साहित्य संध्या का आयोजन.
लखनऊ में साहित्य संध्या का आयोजन.
कार्यक्रम में कवि शशिकान्त यादव भी मौजूद थे. जिन्होंने देश की घिनौनी राजनीति देखकर राम की कसम रक्त खौलने लगा व देश शक्ती से चलेगा तो देश को नई दिशा मिलेगी जैसी बेहतरीन कविता सुनाई. साथ ही कवि अभय निर्भिक ने भी अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया.

लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार की शाम कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. साहित्य संध्या अक्षत थापा के संचालन में कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से लखनऊ वासियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पांचवां बजट

अपनी शामों के लिए मशहूर लखनऊ शनिवार को भी एक बेहतरीन शाम का गवाह बना. आयोजित सहित्य संध्या में कुमार विश्वास ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. उन्होंने लखनऊ की तारिफ में कहा कि वो लखनऊ से तो निकल जाते है पर लखनऊ दिल से नहीं निकलता. इसके अलावा उन्होंने मौन रहो तो सबसे बेहतर साथ रहो आभारी है, सत्ता की कविता से केवल इतनी रिश्तेदारी है, सारी दुविधा प्रतिशत पर है, सच कितना बोला जाए, गूंगे सिखा रहे हैं हमको मुंह कितना खोला जाए, इसके बाद उन्होंने कलेजे में जलन आंखों मे पानी छोड़ जाती हो.. मगर उम्मीद की चुनर को धानी छोड़ जाती हो, सताने की अदा ये कम नहीं, जाना की घर में तुम्हारी एक निशानी छोड़ जाती हो जैसी कई खुबसूरत पँक्तियों से माहौल को शायराना बना दिया.

लखनऊ में  साहित्य संध्या का आयोजन.
लखनऊ में साहित्य संध्या का आयोजन.
कार्यक्रम में कवि शशिकान्त यादव भी मौजूद थे. जिन्होंने देश की घिनौनी राजनीति देखकर राम की कसम रक्त खौलने लगा व देश शक्ती से चलेगा तो देश को नई दिशा मिलेगी जैसी बेहतरीन कविता सुनाई. साथ ही कवि अभय निर्भिक ने भी अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.