लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस्तीफा भेज दिया. वहीं राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है और अगली सरकार बनने तक पद पर बने रहने के निर्देश दिए हैं.
संवैधानिक व्यवस्था के तहत नई सरकार के गठन से पहले निवर्तमान सरकार को इस्तीफा देना होता है. इसी प्रकिया के तहत प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और पुरानी कैबिनेट भंग हो गई. माना जा रहा है कि 30 मई को नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही नई कैबिनेट के सदस्य भी शपथ ग्रहण करेंगे.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में विपक्ष को करारी शिकस्त देने के बाद वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश की कमान संभालने जा रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा है.