ETV Bharat / state

सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी का ऐलान, वाराणसी से सूरत के बीच स्पेशल मालवाहक ट्रेन चलेगी - special freight train

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया. सूरत में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने वाराणसी से सूरत के बीच स्पेशल मालवाहक ट्रेन (special freight train surat to varanasi ) चलाने का ऐलान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 12:54 PM IST

सूरत ( गुजरात) : गुजरात के सूरत से काशी के बीच जल्द ही मालवाहक ट्रेन चलेगी. यह मालवाहक ट्रेन सूरत से काशी के बीच सामानों से भरा कंटेनर ले जाएगी. इसका फायदा सूरत के टेक्सटाइल क्षेत्र को होगा. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सूरत शहर में आयोजित कार्यक्रम में की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूरत को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने का भी ऐलान किया.

पीएम मोदी ने कहा कि सूरत का टेक्सटाइल बाजार काशी और पूर्वी उत्तरप्रदेश से भी जुड़ा है. पहले से ही ट्रकों के जरिये सामान पूर्वी यूपी भेजा जाता रहा है. इस जरूरत को देखते हुए रेलवे और पोस्टल डिपार्टमेंट ने खास तरह का कोच डिजाइन किया है, जिसमें कार्गों आसानी से फिट हो जाता है. इसके लिए एक टन का कंटेनर भी डिजाइन किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गुजरात के शहर सूरत और अहमदाबाद में रैलियां की. सूरत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शहर लोगों की एकजुटता औऱ जनभागीदारी, दोनों का बहुत ही शानदार उदाहरण है. हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों. सूरत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है.

अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग 4 करोड़ गरीब मरीज़ों को मुफ्त इलाज मिल चुका है. इसमें से 32 लाख से अधिक मरीज़ गुजरात के हैं और लगभग सवा लाख सूरत से हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तो घर बनाने में भी तेज़ी आई है और सूरत के गरीबों, मिडिल क्लास को दूसरी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं. इस मौके पर उन्होंने सूरत के विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने सूरत से वाराणसी तक मालवाहक ट्रेन चलाने का ऐलान किया.

बता दें कि 2022 के नवंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में रैलियां कर रहे हैं.

पढ़ें : अखिलेश यादव फिर बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सूरत ( गुजरात) : गुजरात के सूरत से काशी के बीच जल्द ही मालवाहक ट्रेन चलेगी. यह मालवाहक ट्रेन सूरत से काशी के बीच सामानों से भरा कंटेनर ले जाएगी. इसका फायदा सूरत के टेक्सटाइल क्षेत्र को होगा. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सूरत शहर में आयोजित कार्यक्रम में की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूरत को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने का भी ऐलान किया.

पीएम मोदी ने कहा कि सूरत का टेक्सटाइल बाजार काशी और पूर्वी उत्तरप्रदेश से भी जुड़ा है. पहले से ही ट्रकों के जरिये सामान पूर्वी यूपी भेजा जाता रहा है. इस जरूरत को देखते हुए रेलवे और पोस्टल डिपार्टमेंट ने खास तरह का कोच डिजाइन किया है, जिसमें कार्गों आसानी से फिट हो जाता है. इसके लिए एक टन का कंटेनर भी डिजाइन किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गुजरात के शहर सूरत और अहमदाबाद में रैलियां की. सूरत की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शहर लोगों की एकजुटता औऱ जनभागीदारी, दोनों का बहुत ही शानदार उदाहरण है. हिन्दुस्तान का कोई प्रदेश ऐसा नहीं होगा, जिसके लोग सूरत की धरती पर न रहते हों. सूरत की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये शहर श्रम का सम्मान करने वाला शहर है.

अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में अभी तक लगभग 4 करोड़ गरीब मरीज़ों को मुफ्त इलाज मिल चुका है. इसमें से 32 लाख से अधिक मरीज़ गुजरात के हैं और लगभग सवा लाख सूरत से हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तो घर बनाने में भी तेज़ी आई है और सूरत के गरीबों, मिडिल क्लास को दूसरी सुविधाएं भी मिलने लगी हैं. इस मौके पर उन्होंने सूरत के विकास के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने सूरत से वाराणसी तक मालवाहक ट्रेन चलाने का ऐलान किया.

बता दें कि 2022 के नवंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य में रैलियां कर रहे हैं.

पढ़ें : अखिलेश यादव फिर बने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.