लखनऊ . वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान दिवंगत कार्यकर्ताओं के प्रति भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने संवेदना व्यक्त की है. इस संबंध में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संतृप्त परिवारों को पत्र लिखा है. पीएम मोदी के पत्र को पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच भावनात्मक रिश्तों की मजबूत आधारशिला के रूप में देखा जा रहा है.
उधर, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन के संवेदना पत्रों के जरिये भाजपा परिवार के भावनात्मक रिश्तों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के पत्रों को 'पार्टी नहीं परिवार है' की सोच का हिस्सा बताया है. कहा कि प्रधानमंत्री का यह भाव पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को संबल प्रदान करेगा.
-
पार्टी नहीं, परिवार है..
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
समाज व संगठन के लिए समर्पित रहे भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए मा• प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पत्र भेजे है।
मा• प्रधानमंत्री जी का यह भाव शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करेगा। pic.twitter.com/oNfez4E9qV
">पार्टी नहीं, परिवार है..
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2021
समाज व संगठन के लिए समर्पित रहे भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए मा• प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पत्र भेजे है।
मा• प्रधानमंत्री जी का यह भाव शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करेगा। pic.twitter.com/oNfez4E9qVपार्टी नहीं, परिवार है..
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) June 26, 2021
समाज व संगठन के लिए समर्पित रहे भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ताओं के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए मा• प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पत्र भेजे है।
मा• प्रधानमंत्री जी का यह भाव शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करेगा। pic.twitter.com/oNfez4E9qV
यह भी पढ़ें : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 16 पर BJP का कब्जा, 1 पर एसपी की निर्विरोध जीत
प्रधानमंत्री ने कानपुर के दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता सौरभ वाजपेयी की पत्नी निधि वाजपेयी को लिखे पत्र में सौरभ के असमय निधन पर गहरा शोक जताया है. पार्टी और समाज के लिए किए गए सौरभ के सेवा कार्यों की सराहना की है. प्रधानमंत्री मोदी का संवेदना पत्र कासगंज की रुचि सोलंकी, लखनऊ के अभिनव भार्गव व झांसी के बृजबिहारी सोनी समेत अन्य लोगों को भी मिला है.
उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खुद 40 से अधिक जिलों का दौरा कर मृतकों के परिजनों से मिल शोक संवेदना जता चुके हैं. हाल ही में संगठन व सरकार के समन्वय से ब्लॉक तक मंत्रियों के प्रवास तय किए गए. इस अभियान में मंत्री भी कार्यकर्ताओं के घर पहुंच रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है. ऐसे में परिवार के हर सुख-दु:ख में भागीदारी सबकी जिम्मेदारी है.
उधर, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार वाली पार्टी है. जिन लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई, उनके परिजनों के साथ भारतीय जनता पार्टी का समूचा नेतृत्व खड़ा है. उन्हें संकट के समय अकेला नहीं छोड़ा जा सकता.
यही कारण है कि संवेदना व्यक्त करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश संगठन व सरकार के प्रमुख नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जा रहे हैं और संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.