लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में 5 से 9 फरवरी तक मेगा इवेंट डिफेंस एक्सपो 2020 लगने जा रहा है. ऐसा पहला मौका है, जब लखनऊ में यह इवेंट हो रहा है. पीएम मोदी 5 फरवरी को डिफेंस एक्सपो 2020 का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.
डिफेंस एक्सपो 2020 का PM मोदी करेंगे उद्घाटन. 80 धुनें करेंगी रोमांचित गोमती रिवरफ्रंट पर होने वाले डिफेंस एक्सपो के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम यहीं आयोजित किए जाएंगे. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान तीनों सेनाओं के बैंड विभिन्न धुनें निकालेंगे. कार्यक्रमों में सेनाएं करीब 80 धुनों से लखनऊवासियों को रोमांचित करेंगी.
तैयारियों का अंतिम दौर डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है. राजधानी लखनऊ में पहली बार यह एक्सपो आयोजित हो रहा है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी इस इवेंट को सफल बनाने में लगे हैं. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हर दिन सेनाओं के बैंड रिहर्सल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः पांच से नौ फरवरी तक होगा डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन
दो स्थानों पर होगा डिफेंस एक्सपो
लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 दो स्थानों पर लगेगा. मुख्य कार्यक्रम वृंदावन योजना सेक्टर-15 और सांस्कृतिक कार्यक्रम गोमती रिवर फ्रंट पर होंगे. गोमती रिवर फ्रंट में तैयारी अंतिम दौर में हैं. यहां पर आधुनिक हथियारों की नुमाइश भी की जाएगी.