लखनऊ: पीएम मोदी मंगलवार को प्रदेश के ढाई लाख से अधिक छोटे व्यापारियों, ठेले रेहड़ी वाले, पटरी दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण वितरित करेंगे. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में रोजगार के अवसर और अधिक पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत तेजी से कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. उत्तर प्रदेश अभी तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रथम स्थान पर है. प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में ऋण स्वीकृत और ऋण वितरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी खुद धान खरीद की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. धान खरीद में किसानों को समस्या हुई, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी की जवाबदेही तय की गई है.
कोरोना आंकड़ों की जानकारी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल यानी रविवार को एक दिन में कुल एक लाख 12 हजार 650 कोरोना सैंपल की जांच की गई है. अब तक कुल एक करोड़ 40 लाख 38 हजार 340 सैंपल की जांच हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1814 नए मामले आए हैं. वहीं 24 घंटे में 2450 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए.
प्रदेश में अब तक कुल 438527 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कोरोना रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गया है. 26652 कोरोना वायरस मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 265688 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं. उनमें से 253890 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है. वहीं निजी चिकित्सालय में 2344 लोग इलाज करा रहे हैं.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले छह सप्ताह से प्रदेश में एक्टिव मरीजों में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन इस समय और अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि यूरोप, अमेरिका समेत देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण दर घटने के बाद पुनः बढ़ी है. इसलिए सजग रहना जरूरी है.