लखनऊ : लखनऊ मेट्रो चारबाग से मुंशी पुलिया रूट पर संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कानपुर में बटन दबाकर इस रूट पर मेट्रो की शुरुआत करेंगे. इस दौरान लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह स्थानीय सांसदों के सामने मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.
चारबाग से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाने से इसका सीधा फायदा नौकरी पेशा और छात्रों को मिलेगा. वजह है कि हजरतगंज और इंदिरा नगर में ही ज्यादातर सरकारी दफ्तर हैं और इसी रूट पर तमाम कॉलेज और लखनऊ विश्वविद्यालय भी है. ऐसे में स्टूडेंट्स और नौकरी पेशा लोग मेट्रो से चलना पसंद करेंगे क्योंकि उन्हें जाम से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी.
अभी एयरपोर्ट से चारबाग तक लखनऊ मेट्रो का संचालन हो रहा है. मगर आठ मार्च से चारबाग से मुंशी पुलिया तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. यानि अब कुल 23 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए यात्रियों को 60 रुपए का भुगतान करना होगा.
23 किलोमीटर की दूरी में कुल 21 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपए है. इसका मतलब पहले स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ते ही यात्रियों को 10 रुपए चुकाने होंगे. उसके बाद हर तीसरे स्टेशन पर किराए में पांच रुपए की बढ़ोतरी होगी.