बाराबंकी : बिहार- झारखंड से गांजा लाकर यूपी के जिलों में इसकी सप्लाई की जा रही है. उत्तरप्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की बाराबंकी यूनिट ने बुधवार की रात 08 बजे गाजीपुर जिले से 4 तस्करों को पकड़ा. नारकोटिक्स थाने की पुलिस ने उनके पास से 01 कुंतल 16 किलो गांजा बरामद किया. इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 58 लाख रुपये है. आरोपियों के पास से एक कार, एक बाइक, एंड्रॉयड फोन, आधार कार्ड और 19 सौ रुपये भी बरामद किए गए हैं.
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बाराबंकी नारकोटिक्स थाने के इंस्पेक्टर ऐनुद्दीन को इनपुट मिला कि कुछ तस्कर बिहार और झारखंड से गांजा तस्करी कर सूबे के जिलों में बेच रहे हैं. इस पर पुलिस टीम ने बुधवार को रात औड़िहार रेलवे स्टेशन के बाहर, मोटर साइकिल स्टैंड थाना सैदपुर जिला गाजीपुर से 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के कब्जे से 01 कुंतल 16 किलो गांजा अवैध गांजा बरामद किया गया. इसकी कीमत लगभग 58 लाख है. पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रामकुंवर यादव निवासी ग्राम गहनी फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, अजय यादव निवासी ग्राम तियरा थाना मेहनाजपुर, सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम तियरा थाना मेहनाजपुर और रोशन यादव निवासी ग्राम सिहुका अबीरपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ हैं.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बिहार और झारखंड से अवैध गांजा खरीदकर लाते हैं. इसके बाद इन्हें यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते हैं. बुधवार को वे एक पार्टी को माल देने पहुंचे थे. एएनटीएफ टीम ने इन चारों आरोपियों के विरुद्ध गाजीपुर जिले के थाना सैदपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी एएनटीएफ बाराबंकी ऐनुद्दीन ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में काफी अहम जानकारियां मिली हैं. इसके आधार पर उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : मानव अंगों की तस्करी में फंसाने की धमकी, पूर्व CDA अधिकारी से 15 लाख रुपये की ठगी