ETV Bharat / state

सब जूनियर हॉकी टीम के कैंप के लिए खिलाड़ी चयनित - यूपी की बालक व बालिका सब जूनियर टीम

हॉकी इंडिया सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप (बालक व बालिका वर्ग) करा रहा है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए यूपी की बालक व बालिका सब जूनियर टीम के विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है.

सब जूनियर हॉकी टीम
सब जूनियर हॉकी टीम
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊः राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस क्रम में हॉकी इंडिया सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप (बालक व बालिका वर्ग) करा रहा है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए यूपी की बालक व बालिका सब जूनियर टीम के विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है.

यूपी हॉकी के महासचिव डॉ. आरपी सिंह
यूपी हॉकी के महासचिव डॉ. आरपी सिंह

बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 22 से, बालकों का 1 मार्च से
यूपी हॉकी के महासचिव डॉ.आरपी सिंह के अनुसार बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी से 8 मार्च तक वाराणसी के लालपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल और बालक वर्ग का प्रशिक्षण शिविर एक से 15 मार्च तक लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में लगेगा. इन शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली यूपी टीम का चयन होगा. बालक व बालिका दोनों वर्ग में 25-25 खिलाड़ियों के साथ 5-5 खिलाड़ियों को रिजर्व में जगह मिली है.

इनका हुआ चयन
यूपी सब जूनियर बालक वर्गः
गोलकीपरः विक्रांत सिंह (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), जीशान अली (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज), अली खान (सैफई हॉकी हॉस्टल), डिफेंडरः सिद्धांत सिंह, अभिषेक कुमार (सैफई हॉकी हास्टल), मनोज यादव (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज),
हॉफ बैकः सूरज पाल, चंदन यादव, अजीत कुमार (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), राजेश यादव (सैफई हॉकी हॉस्टल), पंकज कुमार, रजा अली (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज)
फारवर्डः अजीत यादव, अंकित प्रजापति, त्रिलोकी, आनंद कुमार (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), नीतिश भारद्वाज, फहद खान, सिद्धार्थ यादव (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज), शफात अली (लखनऊ हॉकी हास्टल), प्रशांत शुक्ला (प्रतापगढ़), समीर रिजवान (गोरखपुर), शाहरूख अली (लखनऊ), मनीष प्रजापति (वाराणसी हॉकी हॉस्टल), राजन सैनी (रामपुर हॉकी हॉस्टल)
प्रतीक्षा सूचीः अभिषेक यादव, मो.कैफ, गौरव यादव, आकाश पाल, रियाज अली.

यूपी सब जूनियर बालिका वर्ग:
पूर्णिमा यादव, अंशिका वर्मा, अंजू यादव, निक्की सिंह, रेणुका पटेल, प्रीति पटेल, मनीषा पटेल, सुनीता कुमारी, पूजा चौधरी, नंदिनी मिश्रा, वंदना पटेल, पुष्पांजलि सोनकर, कंचन कुमारी, राबिया खान, श्रेयांशी गुप्ता, (गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज), सिमरन हुसैन, जूली भारद्वाज, शीला थापा, पीताम्बरी कुमारी, (लखनऊ हॉकी हास्टल), मानसी यादव (मेरठ), जैनब खुर्शीद (प्रतापगढ़), खुशी उपाध्याय, खुशी राठौर, (लखनऊ), ज्योति विश्वकर्मा (लखनऊ), कुमकुम (रायबरेली).
प्रतीक्षा सूची: सुनैना, प्रीति पाठक, तन्नू सिंह, नैना सोनकर, मनीषा.

यहां होंगी चैंपियनशिप
11वीं सब जूनियर नेशनल बालिका हॉकी चैंपियनशिप-रांची में 10 से 18 मार्च तक
11वीं सब जूनियर नेशनल बालक हॉकी चैंपियनशिप- नरवाना (हरियाणा) में 17 से 28 मार्च तक

लखनऊः राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस क्रम में हॉकी इंडिया सब जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप (बालक व बालिका वर्ग) करा रहा है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए यूपी की बालक व बालिका सब जूनियर टीम के विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है.

यूपी हॉकी के महासचिव डॉ. आरपी सिंह
यूपी हॉकी के महासचिव डॉ. आरपी सिंह

बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 22 से, बालकों का 1 मार्च से
यूपी हॉकी के महासचिव डॉ.आरपी सिंह के अनुसार बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर 22 फरवरी से 8 मार्च तक वाराणसी के लालपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल और बालक वर्ग का प्रशिक्षण शिविर एक से 15 मार्च तक लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में लगेगा. इन शिविरों के माध्यम से राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली यूपी टीम का चयन होगा. बालक व बालिका दोनों वर्ग में 25-25 खिलाड़ियों के साथ 5-5 खिलाड़ियों को रिजर्व में जगह मिली है.

इनका हुआ चयन
यूपी सब जूनियर बालक वर्गः
गोलकीपरः विक्रांत सिंह (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), जीशान अली (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज), अली खान (सैफई हॉकी हॉस्टल), डिफेंडरः सिद्धांत सिंह, अभिषेक कुमार (सैफई हॉकी हास्टल), मनोज यादव (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज),
हॉफ बैकः सूरज पाल, चंदन यादव, अजीत कुमार (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), राजेश यादव (सैफई हॉकी हॉस्टल), पंकज कुमार, रजा अली (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज)
फारवर्डः अजीत यादव, अंकित प्रजापति, त्रिलोकी, आनंद कुमार (लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज), नीतिश भारद्वाज, फहद खान, सिद्धार्थ यादव (सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज), शफात अली (लखनऊ हॉकी हास्टल), प्रशांत शुक्ला (प्रतापगढ़), समीर रिजवान (गोरखपुर), शाहरूख अली (लखनऊ), मनीष प्रजापति (वाराणसी हॉकी हॉस्टल), राजन सैनी (रामपुर हॉकी हॉस्टल)
प्रतीक्षा सूचीः अभिषेक यादव, मो.कैफ, गौरव यादव, आकाश पाल, रियाज अली.

यूपी सब जूनियर बालिका वर्ग:
पूर्णिमा यादव, अंशिका वर्मा, अंजू यादव, निक्की सिंह, रेणुका पटेल, प्रीति पटेल, मनीषा पटेल, सुनीता कुमारी, पूजा चौधरी, नंदिनी मिश्रा, वंदना पटेल, पुष्पांजलि सोनकर, कंचन कुमारी, राबिया खान, श्रेयांशी गुप्ता, (गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज), सिमरन हुसैन, जूली भारद्वाज, शीला थापा, पीताम्बरी कुमारी, (लखनऊ हॉकी हास्टल), मानसी यादव (मेरठ), जैनब खुर्शीद (प्रतापगढ़), खुशी उपाध्याय, खुशी राठौर, (लखनऊ), ज्योति विश्वकर्मा (लखनऊ), कुमकुम (रायबरेली).
प्रतीक्षा सूची: सुनैना, प्रीति पाठक, तन्नू सिंह, नैना सोनकर, मनीषा.

यहां होंगी चैंपियनशिप
11वीं सब जूनियर नेशनल बालिका हॉकी चैंपियनशिप-रांची में 10 से 18 मार्च तक
11वीं सब जूनियर नेशनल बालक हॉकी चैंपियनशिप- नरवाना (हरियाणा) में 17 से 28 मार्च तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.