लखनऊः सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम पर अपनी मांगों को लेकर खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह धरना-प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों का आरोप है कि प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है. उनका साफ कहना था कि 9 बजे से लेकर 3 बजे तक प्रैक्टिस करने से हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. हमारे भविष्य के लिए खेल व पढ़ाई दोनों ही महत्वपूर्ण हैं.
गेट पर खड़े होकर की नारेबाजी
- सरकार एक तरफ खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुविधाएं दे रही है.
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रीजनल सेंटर के खिलाड़ियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट पर नारेबाजी की.
- खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों पर आरोप लगाए.
- उनका कहना है कि हम लोग यहां पर सुबह 6 बजे से खड़े हैं.
- स्टेडियम के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी हमें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.
- खिलाड़ियों का कहना है कि यदि हम लोग 9 बजे प्रैक्टिस करने यहां आएंगे, तो स्कूल कैसे जाएंगे.
इनकी टाइमिंग 9 से 3 बजे की गई है. खिलाड़ियों को पहले से ही सूचित किया गया है. मात्र 5 खेलों के खिलाड़ियों की टाइमिंग बदली गई है. जिसका आदेश ऊपर से आया है. हम लोग कुछ आदेश का पालन कर रहे हैं.
-डॉ.टी.वी पटेल, उपनिदेशक स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया