ETV Bharat / state

यूपी: वृक्षारोपण महाकुंभ में बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:40 PM IST

यूपी में आज वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत अलग-अगल जिलों में लाखों पौधे लगाए गए. भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक साथ 22 करोड़ पौधे रोपने का कार्य किया गिया. पौधरोपण कार्यक्रर्मों में नेताओं के साथ आम जनमानस ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

वृक्षारोपण महाकुंभ

लखनऊ: आज पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके सापेक्ष आज यूपी के विभिन्न जिलों में पौधरोपण किया गया. सीएम योगी ने वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत लखनऊ से की. सीएम योगी ने कहा कि वृक्षारोपण महाकुंभ इतिहास रच रहा है. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने की अपील की. लखनऊ की तरह अन्य जिलों में भी पौधरोपण किया गया. आइये जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में पौधरोपण किया गया?

यूपी में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुंभ.

महराजगंज जिले में लगाए गए 35 लाख पौधे
पौधरोपण महाकुंभ के तहत आज जिले में 35 लाख पौधे रोपे गए निचलौल तहसील के मधवलिया गौ सदन में आयोजित पौधरोपण महाकुंभ की शुरुआत सांसद पंकज चौधरी व शासन में विशेष सचिव पंधारी यादव की उपस्थिति में जिले के अधिकारियों के बीच संपन्न हुआ.

उन्नाव में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया पौधरोपण
उन्नाव जिले में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण किया. उन्होंने फतेहपुर 84 में पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ-साथ लोगों से पेड़ों को गोद लेने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां गिनाई.

जौनपुर में हुआ पौधरोपण
जौनपुर के मछलीशहर विकास खण्ड पर एसडीएम मंगलेश दुबे में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की. मछलीशहर विकास खण्ड में वृक्षारोपण की निगरानी के लिए दस सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने गांवों-गांवों में घूम-घूमकर वृक्षारोपण की निगरानी की.

गोरखपुर में हुआ पौधरोपण
गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में लगभग 99,000 पौधे लगाए गए. वृक्षारोपण महाकुंभ में सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया.

प्रयागराज में पौधरोपण का बना कीर्तिमान
प्रयागराज में एक साथ एक घंटे में 96525 पौधे लगाकर नया कीर्तिमान बनाने का काम किया गया है. जिले के किसानों ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूप से वृक्षारोपण किया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक लाख से अधिक गड्ढों को खुदवाया था. इसके लिए कुल 207 स्थानों को चिन्हित किया गया था.

लखनऊ: आज पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके सापेक्ष आज यूपी के विभिन्न जिलों में पौधरोपण किया गया. सीएम योगी ने वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत लखनऊ से की. सीएम योगी ने कहा कि वृक्षारोपण महाकुंभ इतिहास रच रहा है. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने की अपील की. लखनऊ की तरह अन्य जिलों में भी पौधरोपण किया गया. आइये जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में पौधरोपण किया गया?

यूपी में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुंभ.

महराजगंज जिले में लगाए गए 35 लाख पौधे
पौधरोपण महाकुंभ के तहत आज जिले में 35 लाख पौधे रोपे गए निचलौल तहसील के मधवलिया गौ सदन में आयोजित पौधरोपण महाकुंभ की शुरुआत सांसद पंकज चौधरी व शासन में विशेष सचिव पंधारी यादव की उपस्थिति में जिले के अधिकारियों के बीच संपन्न हुआ.

उन्नाव में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया पौधरोपण
उन्नाव जिले में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण किया. उन्होंने फतेहपुर 84 में पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ-साथ लोगों से पेड़ों को गोद लेने की अपील की. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियां गिनाई.

जौनपुर में हुआ पौधरोपण
जौनपुर के मछलीशहर विकास खण्ड पर एसडीएम मंगलेश दुबे में वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की. मछलीशहर विकास खण्ड में वृक्षारोपण की निगरानी के लिए दस सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने गांवों-गांवों में घूम-घूमकर वृक्षारोपण की निगरानी की.

गोरखपुर में हुआ पौधरोपण
गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में लगभग 99,000 पौधे लगाए गए. वृक्षारोपण महाकुंभ में सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया.

प्रयागराज में पौधरोपण का बना कीर्तिमान
प्रयागराज में एक साथ एक घंटे में 96525 पौधे लगाकर नया कीर्तिमान बनाने का काम किया गया है. जिले के किसानों ने भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूप से वृक्षारोपण किया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक लाख से अधिक गड्ढों को खुदवाया था. इसके लिए कुल 207 स्थानों को चिन्हित किया गया था.

Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सरकार के मंशानुरूप सहजनवां में बृहद बृक्षा रोपण अभियान चला कर अनेकों जगहों पर बृक्षा रोपण किया गया।
बतादें की 9 अगस्त 1942 को ही भारत देश के क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का बिगुल बजाया था और देश के आजादी के लिए अपना बलिदान दिया था।Body:इसी के मद्देनजर सरकार ने वीर व सहीद हुए क्रांतिकारियों के सम्मान में ऐलान किया कि पूरे प्रदेश में 9अगस्त के दिन सरकारी अथवा गैर सरकारी विभागों में बृहद बृक्षा रोपण किया जाएगा ।
सरकार के इस निर्देश का सभी ने बखूबी पालन किया और इसका असर सहजनवां में देखने को मिला गिडा सी ई ओ के संरक्षण में सेक्टर 9 स्थित बंधे के समीप बृहद बृक्षा रोपण किया गया जिसमें गिडा आईटीएम व बी आई टी के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया बच्चों का यह हुजूम देखने योग्य था लग रहा था कि मानो किसी कुम्भ के मेले में आये हो बच्चों द्वारा बृक्षों को काफी उत्साहित तरीके से लगाया जा रहा था जो कि देखने योग्य थाConclusion:इसी क्रम में नगर पंचायत तहसील के तीनों ब्लॉक समस्त ग्राम पंचायतों व ग्राम प्रधानों सहित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में भी विधायक शीतल पांडेय द्वारा पौध रोपण किया गया इस दौरान क्षेत्र के 18 जगहों पर लगभग कुल 99,000 पौधे लगाए गए।
बृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलित रहेगा आम जन मानस स्वस्थ एवं सुरक्षित रहेंगे इसके लिहाज से सरकार का यह पहल सार्थक और सटीक है इसमें हम लोगों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए- *गिडा सी ई ओ संजीव रंजन*
सरकार के मंशानुरूप सहजनवां क्षेत्र में लगभग कुल 99,000 पौधे लगाए गए हैं इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी लोगों को मिलकर उठानी पड़ेगी सरकार के इस सार्थक प्रयास की हम सराहना करते हैं- *रेंजर के पी सिंह*
इस दौरान गिडा सी ई ओ संजीव रंजन अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार ए के सिंह फैजान दीपक अग्रवाल अभिषेख त्रिपाठी डॉ कुमुद त्रिपाठी डॉ0 करुणेश त्रिपाठी बकुलही प्रधान गंगा सिंह कालेसर प्रधान दीलिप यादव अखिलेश सिंह उसरी प्रधान बरौली प्रधान संतोष बैदौली प्रधान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

बाइट:- गिडा c e o संजीव रंजन
बाइट:- रेंजर k p सिंह

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां बिधानसभा
मो:- 9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.