लखनऊ: राजधानी में गोमतीनगर के पत्रकारपुरम इलाके में बुधवार को एक होटल में दवा व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. होटल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला. इसमें लिखा था कि, 'जिंदगी से थक चुका हूं'. पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी है. पुलिस जांच में जुटी हैं.
गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थिथ द मून स्टार होटल में मंगलवार रात बहराइच के चिलवारिया निवासी ललित रस्तोगी ने कमरा बुक किया था. ललित कमरे का दरवाजा बंद कर सो गए. दिन में ललित कमरे से नहीं निकला, तो होटल कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर होटल कर्मचारी सुनील कुमार राठौर ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़े-गोबर से लिखा सुसाइड नोट, फिर लगा ली फांसी, देखें वीडियो
पुलिस दरवाजा तोड़ कर जब कमरे में पहुंची तो ललित का शव फंदे से लटका मिला. शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला हैं. इसमें लिखा था की 'जिंदगी से पूरी तरह से हार चुका हूं. टूट चुका हूं, अब जीने की इच्छा नहीं हैं. पुलिस ने तुरंत होटल से ललित की जानकारी लेने के बाद इस घटना की सूचना परिजनों को दी. साथ ही शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक दवा कारोबार का काम करता हैं. इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप