ETV Bharat / state

जमाअतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के संपर्क में था PFI कमांडर बदरुद्दीन - आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश

यूपी एसटीएफ ने पीएफआई (PFI) के कमांडर अंशद बदरुद्दीन और आर्म ट्रेनर फिरोज खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया पीएफआई कमांडर अंशद बांगलादेश के आतंकी संगठन जमाअतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के संपर्क में था. दावा है कि अंशद उक्त संगठन के लोगों से मिलने बांगलादेश भी गया था.

जमाअतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के संपर्क में था PFI कमांडर बदरुद्दीन
जमाअतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश के संपर्क में था PFI कमांडर बदरुद्दीन
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:46 AM IST

लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कमांडर बदरुद्दीन और ट्रेनर फिरोज खान को मंगलवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दोनों के पास से विस्फोटक समेत कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से संपर्क में थे. लखनऊ आने से पहले वे बांग्लादेश भी गए थे. वहीं बांग्लादेश के इस संगठन की मदद से ही उन्होंने विस्फोटक का बंदोबस्त किया था और देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाका करने की योजना बना रहे थे. अब उत्तर प्रदेश एटीएस समेत खुफिया एजेंसी भी अलर्ट है और पीएफआई के अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में खोजबीन शुरू हो गई है.

पीएफआई के दोनों सदस्यों का था बांग्लादेश के आतंकी संगठन से संपर्क

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लखनऊ में पकड़े गए कमांडर बदरुद्दीन और ट्रेनर फिरोज खान से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सीधे संपर्क में थे. दोनों आरोपियों से आईबी के अधिकारियों ने भी लंबी पूछताछ की है और गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी भी भेजी गई .इस मामले में जल्द ही और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. आईबी की पूछताछ के बाद एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को एटीएस को सपोर्ट कर दिया है. वहीं एटीएस के द्वारा रिमांड मंजूर होने पर दोनों से पूछताछ होगी.

प्रदेश के दर्जनभर जिलों में बना रहे थे नेटवर्क

पीएफआई के पकड़े गए दोनों सदस्य लखनऊ, बहराइच ,मुजफ्फरनगर, शामली,बाराबंकी ,मेरठ समेत दर्जनभर जिलों में पीएफआई और सीएफआई के सदस्यों के माध्यम से एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर रहे थे. वहीं इन जिलों में एसटीएफ और एटीएस की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है .इस संगठन के द्वारा इन जिलों में 25-25 युवकों की टीम बनाई गई है, जिन्हें हिट स्क्वायड का नाम भी दिया गया है. इनको हथियार चलाने के साथ-साथ कई तरह के ट्रेनिंग भी देने की तैयारी थी.

लखनऊ: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कमांडर बदरुद्दीन और ट्रेनर फिरोज खान को मंगलवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार करके एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दोनों के पास से विस्फोटक समेत कई दस्तावेज भी बरामद हुए थे. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दोनों बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश से संपर्क में थे. लखनऊ आने से पहले वे बांग्लादेश भी गए थे. वहीं बांग्लादेश के इस संगठन की मदद से ही उन्होंने विस्फोटक का बंदोबस्त किया था और देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाका करने की योजना बना रहे थे. अब उत्तर प्रदेश एटीएस समेत खुफिया एजेंसी भी अलर्ट है और पीएफआई के अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में खोजबीन शुरू हो गई है.

पीएफआई के दोनों सदस्यों का था बांग्लादेश के आतंकी संगठन से संपर्क

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के लखनऊ में पकड़े गए कमांडर बदरुद्दीन और ट्रेनर फिरोज खान से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के सीधे संपर्क में थे. दोनों आरोपियों से आईबी के अधिकारियों ने भी लंबी पूछताछ की है और गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी भी भेजी गई .इस मामले में जल्द ही और कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. आईबी की पूछताछ के बाद एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को एटीएस को सपोर्ट कर दिया है. वहीं एटीएस के द्वारा रिमांड मंजूर होने पर दोनों से पूछताछ होगी.

प्रदेश के दर्जनभर जिलों में बना रहे थे नेटवर्क

पीएफआई के पकड़े गए दोनों सदस्य लखनऊ, बहराइच ,मुजफ्फरनगर, शामली,बाराबंकी ,मेरठ समेत दर्जनभर जिलों में पीएफआई और सीएफआई के सदस्यों के माध्यम से एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर रहे थे. वहीं इन जिलों में एसटीएफ और एटीएस की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है .इस संगठन के द्वारा इन जिलों में 25-25 युवकों की टीम बनाई गई है, जिन्हें हिट स्क्वायड का नाम भी दिया गया है. इनको हथियार चलाने के साथ-साथ कई तरह के ट्रेनिंग भी देने की तैयारी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.