ETV Bharat / state

जानिए, आज क्या है उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को नहीं मिली है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 83.56 रुपये और डीजल 74.18 रुपये प्रति लीटर हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:28 AM IST

लखनऊ: तेल कंपनियों की तरफ से शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 83.56 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 74.18 रुपये प्रति लीटर है.

बता दें कि सरकार की ओर से संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में बदलाव को लागू करती हैं. इसकी जानकारी आप SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर में)

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ83.5674.18
कानपुर83.2973.85
नोएडा83.6474.25
वाराणसी84.1374.84
प्रयागराज83.4874.09
आगरा83.3273.87
गाजियाबाद83.4874.07
मथुरा83.0473.53
पीलीभीत83.8874.54
रायबरेली83.8674.53

लखनऊ: तेल कंपनियों की तरफ से शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दामों कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 83.56 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल का दाम 74.18 रुपये प्रति लीटर है.

बता दें कि सरकार की ओर से संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में बदलाव को लागू करती हैं. इसकी जानकारी आप SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.

पेट्रोल और डीजल के दाम (प्रति लीटर में)

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ83.5674.18
कानपुर83.2973.85
नोएडा83.6474.25
वाराणसी84.1374.84
प्रयागराज83.4874.09
आगरा83.3273.87
गाजियाबाद83.4874.07
मथुरा83.0473.53
पीलीभीत83.8874.54
रायबरेली83.8674.53
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.