लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के रेट में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी.
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 8 पैसे, जबकि डीजल 18 पैसे महंगा हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल का दाम बढ़कर 76.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 67.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
लखनऊ में पेट्रोल मंगलवार को 76.26 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 76.16 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 76.33 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 76.78 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 76.25 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 76.85 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 76.32 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 76.12 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 76.10 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 75.97 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 76.08 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 76.81 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) |
30 दिसंबर | 76.18 |
29 दिसंबर | 76.06 |
28 दिसंबर | 75.95 |
27 दिसंबर | 75.95 |
26 दिसंबर | 75.9 |
25 दिसंबर | 75.86 |
इसे भी पढ़ें:- यूपी: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का रेट
लखनऊ में डीजल मंगलवार को 68.13 रुपये प्रति लीटर, आगरा में 67.79 रुपये प्रति लीटर, प्रयागराज में 68.23 रुपये प्रति लीटर, बलिया में 68.73 रुपये प्रति लीटर, चंदौली में 68.13 रुपये प्रति लीटर, गाजीपुर में 68.82 रुपये प्रति लीटर, गोरखपुर में 68.19 रुपये प्रति लीटर, झांसी में 67.95 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में 67.93 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में 67.76 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में 67.91 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में 68.78 रुपये प्रति लीटर है.
दिनांक | डीजल (रुपये प्रति लीटर) |
30 दिसंबर | 67.95 |
29 दिसंबर | 67.77 |
28 दिसंबर | 67.58 |
27 दिसंबर | 67.41 |
26 दिसंबर | 67.26 |
25 दिसंबर | 67.16 |