लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) आगामी 28 व 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिए हैं. अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर भी लॉगिन कर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने पहली बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को उनके ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजे हैं. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
अभ्यर्थियों के लिए आयोग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन | |
|
|
प्रदेश के 35 जनपदों में चार पालियां में आयोजित होगी परीक्षा
आयोग 28 व 29 अक्टूबर को प्रदेश के 35 जिलों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 का चार पालियों में आयोजित करा रहा है. इसके लिए आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुलतानपुर, उन्नाव व वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए हैं. प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में इस बार 20.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल हो रहे हैं. पीईटी-2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक चला था.
यह भी पढ़ें : प्रदेश भर में आयोजित हुई UPSSSC PET की परीक्षा, पकड़े गए कई मुन्नाभाई
रोडवेज ने दो दिनों में कमाए 10 करोड़ रुपये, PET Exam में उमड़े परीक्षार्थियों से बढ़ी आमदनी