लखनऊः नागरिकता संशोधन लोकसभा में पास होने के बाद राजनीतिक पार्टीयां इसका विरोध कर रही हैं. वहीं इस बिल पर लखनऊ के लोग भी इस बिल का विरोध कर रहें हैं. ईटीवी भारत ने बातचीत के दौरान स्थानीय निवासियों से इस बिल पर उनकी राय जानी.
मोहम्मद अनीस अख्तर ने इस बिल के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. अनीस का कहना है कि इस बिल के जरिए सरकार यह कोशिश कर रही है कि सबकों बांटा जाए और अपनी विफलताओं को छुपाकर दूसरे मुद्दों पर जनता को भटकाया जाए. वहीं शाहिद का कहना है कि वह इस बिल के हक में नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने CAB का किया विरोध, अजय कुमार 'लल्लू' ने जलाईं बिल की प्रतियां
केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल यानी कि कैब लोकसभा में 311 मतों के साथ पारित हो गया. वहीं इसके विरोध में 80 वोट पड़े, लेकिन सदन से इतर मुस्लिम समुदाय इसके हक में नहीं है. अब देखना होगा कि क्या राज्यसभा में यह बिल पास होता है या बीजेपी को वहां निराशा हाथ लगती है.