लखनऊ: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए वन नेशन-वन कार्ड योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत 94 हजार 48 लोगों ने राशन पोर्टबिलिटी के अंतर्गत राशन प्राप्त किया है.
वन नेशन-वन कार्ड योजना शुुरु
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में रविवार को बताया गया है कि गत दिवस राशन पोर्टबिलिटी के अंतर्गत 94,048 लोगों ने अंतरजनपदीय राज्य स्तरीय मिलिट्री का लाभ उठाकर राशन प्राप्त किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले 1 लाभार्थी ने राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी का लाभ उठाते हुए कर्नाटक से राशन प्राप्त किया है.
आयुक्त मनीष चौहान ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने बताया है कि 1 मई से सामान्य वितरण के अंतर्गत गेहूं और चावल दोनों का वितरण हो रहा है. 51.33 लाख परिवारों के 2.16 करोड़ लोगों को 1,25,940 मीट्रिक टन राशन का वितरण किया गया है.
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान के अनुसार लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थितियों में अब तक करीब साढे चार लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिससे मजदूर और मनरेगा श्रमिकों तथा अन्य जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया जा सके.
प्रतिव्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नि:शुल्क वितरण चल रहा है, जिसमें सभी कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल नि:शुल्क देने की व्यवस्था की गई है.