लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. इससे लोगों को सांस लेने में भी अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. योगी आदित्यनाथ सरकार के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने सोमवार को वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर यूपी में ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू किए जाने की बात कही है.
यूपी में लागू होगा ऑड-ईवन
राजधानी में बढ़ रहे हैं वायु प्रदूषण से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार और तमाम सरकारी महकमों के दावे सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. लखनऊ में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार वायु प्रदूषण खतरनाक 435 पहुंच गया, जबकि लखनऊ के लाल बाग में यह स्थिति और भी खतरनाक रही और इसका आंकड़ा 494 जा पहुंचा. इस बीच वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ऑड-ईवन लागू किए जाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- राजधानी की हवा को स्वच्छ करने के लिए पेड़ों पर पानी का छिड़काव
लोगों ने ऑड-ईवन लागू होना बताया सही फैसला
प्रदूषण कम करने को लेकर जो भी करना है वह सख्ती के साथ करना चाहिए और ऑड-ईवन लागू करना ठीक बात है, लेकिन इसे सख्ती के साथ लागू करना चाहिए. अभी भी तमाम सारी जगह पर कूड़ा जल रहा है और अन्य काम हो रहे हैं. नगर निगम स्तर पर पानी का छिड़काव अन्य काम गंभीरता से होने चाहिए.
-संदीपन बनर्जी, समीक्षा अधिकारीसरकार का यह जो ऑड-ईवन को लेकर फैसला है वह अच्छा फैसला है ,जिससे पर्यावरण ठीक होगा और वायु प्रदूषण कम होगा .इसके अलावा पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव से डस्ट नीचे रहेगी और हवा में नही मिलेगी और वायु प्रदूषण ठीक होगा.
-दिनेश कुमार, कर्मचारीवायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए ऑड-ईवन दिल्ली की तरह लागू होना चाहिए. इससे गाड़ियां कब निकलेंगी तो स्वाभाविक रूप से प्रदूषण बेहतर होगा.अभी तो बहुत दिक्कत हो रही है.
-आरिफ, व्यापारी