लखनऊ: विदेश और दूसरे प्रदेशों से शहर के बख्शी का तालाब क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लोग अपने घरों को वापस लौट आये हैं. जिला प्रशासन की ओर से सबकी सूची तैयार कराई जा रही है. वहीं, सबकी कोरोना वायरस की जांच कराई जाएगी.
बीडीओ डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अब तक दूसरे प्रदेशों और विदेश से कुल 180 लोग वापस लौटे हैं. उनकी सूची जिला स्तर पर और एसडीएम को भेज दी गई है. बीडीओ ने बताया कि सऊदी अरब से भाखामऊ गांव के चार लोग 12 मार्च को और इसी गांव में 14 मार्च को स्वीडन से तीन लोगों के वापस लौटने की सूचना मिली है.
गोहना कला में दुबई से 21 मार्च को एक व्यक्ति लौटा है. 13 फरवरी को ढिलवासीं में दो सऊदी अरब से दसौली में एक दुबई से और एक व्यक्ति सूडान से वापस लौटा है. 12 जनवरी को एक अफगानिस्तान से और 27 फरवरी को दसौली में एक व्यक्ति नाइजीरिया से लौटा है. कुल 15 लोग विदेश से लौटे हैं. ग्राम पंचायतों के सभी सचिवों की ड्यूटी लगाई गई है. जो लोग बाहर से लौट रहे हैं उनकी सूचना ब्लाक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं.