ETV Bharat / state

शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन: बीजेपी कार्यालय का घेराव, ये है मांग - विधान भवन के सामने प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विधान भवन (Vidhan Bhavan) के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) में भर्ती की मांग उठा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय को भी घेर लिया.

प्रदर्शनकारियों ने की मृतक आश्रित कोटे में भर्ती की मांग.
प्रदर्शनकारियों ने की मृतक आश्रित कोटे में भर्ती की मांग.
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:39 PM IST

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विधान भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार से मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) में भर्ती की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके परिजनों ने सेवा में रहते हुए अपनी जान गंवाई, सरकार को हमें मौका देना चाहिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान वह बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंच गए. इस दौरान उन्हें वहां से हटाने के लिए काफी धक्का-मुक्की की गई. प्रदर्शनकारियों की तरफ से उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति किए जाने की मांग उठाई जा रही है.

प्रदर्शनकारियों ने की मृतक आश्रित कोटे में भर्ती की मांग.
उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों को लेकर लगातार हंगामे हो रहे हैं. बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) में 69,000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बीते दिनों ओबीसी, एससी अभ्यर्थियों की ओर से आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था. वहीं अभ्यर्थियों का एक वर्ग 22,000 अतिरिक्त पद को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग पर हंगामा कर रहा है. पुलिस भर्ती को लेकर भी लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
दारोगा भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों ने बीते मंगलवार को ही विरोध प्रदर्शन किया था. इनकी तरफ से भी भर्ती किए जाने की मांग उठाई जा रही है. अभ्यर्थियों का कहना था कि ट्रेनिंग के 13 माह बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है. इनमें से तमाम ऐसे अभ्यर्थी थे, जो चयन के बाद पक्की सरकारी नौकरियां छोड़कर आए थे. चयनित अभ्यर्थियों की डीजी भर्ती बोर्ड से वार्ता भी हुई. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इन्हें ईको गार्डेन भेज दिया.

लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विधान भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार से मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) में भर्ती की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके परिजनों ने सेवा में रहते हुए अपनी जान गंवाई, सरकार को हमें मौका देना चाहिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान वह बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंच गए. इस दौरान उन्हें वहां से हटाने के लिए काफी धक्का-मुक्की की गई. प्रदर्शनकारियों की तरफ से उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति किए जाने की मांग उठाई जा रही है.

प्रदर्शनकारियों ने की मृतक आश्रित कोटे में भर्ती की मांग.
उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्तियों को लेकर लगातार हंगामे हो रहे हैं. बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) में 69,000 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बीते दिनों ओबीसी, एससी अभ्यर्थियों की ओर से आरक्षण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था. वहीं अभ्यर्थियों का एक वर्ग 22,000 अतिरिक्त पद को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग पर हंगामा कर रहा है. पुलिस भर्ती को लेकर भी लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
दारोगा भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों ने बीते मंगलवार को ही विरोध प्रदर्शन किया था. इनकी तरफ से भी भर्ती किए जाने की मांग उठाई जा रही है. अभ्यर्थियों का कहना था कि ट्रेनिंग के 13 माह बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है. इनमें से तमाम ऐसे अभ्यर्थी थे, जो चयन के बाद पक्की सरकारी नौकरियां छोड़कर आए थे. चयनित अभ्यर्थियों की डीजी भर्ती बोर्ड से वार्ता भी हुई. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इन्हें ईको गार्डेन भेज दिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.