लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विधान भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार से मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) में भर्ती की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके परिजनों ने सेवा में रहते हुए अपनी जान गंवाई, सरकार को हमें मौका देना चाहिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान वह बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंच गए. इस दौरान उन्हें वहां से हटाने के लिए काफी धक्का-मुक्की की गई. प्रदर्शनकारियों की तरफ से उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति किए जाने की मांग उठाई जा रही है.
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन: बीजेपी कार्यालय का घेराव, ये है मांग - विधान भवन के सामने प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विधान भवन (Vidhan Bhavan) के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) में भर्ती की मांग उठा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय को भी घेर लिया.
लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों ने विधान भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार से मृतक आश्रित कोटे (deceased dependent quota) में भर्ती की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके परिजनों ने सेवा में रहते हुए अपनी जान गंवाई, सरकार को हमें मौका देना चाहिए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. प्रदर्शन के दौरान वह बीजेपी कार्यालय के बाहर पहुंच गए. इस दौरान उन्हें वहां से हटाने के लिए काफी धक्का-मुक्की की गई. प्रदर्शनकारियों की तरफ से उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति किए जाने की मांग उठाई जा रही है.