लखनऊ : पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत समाज के हर वर्ग को गहरी चोट दे गई है. शहादत से लोगों के मन में गुस्सा भी है और उनके लिए संवेदना का ज्वार भी. ऐसे में रविवार को राजधानी लखनऊ में जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कई लोगों ने शहीदों की श्रद्धांजलि स्वरूप अपना मुंडन कराया और सरकार से शहादत का बदला जल्द से जल्द लेने की मांग की.
किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के बैनर तले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए लोगों ने यहां शहीदों के सम्मान में सर मुंडवाया. इसके साथ ही लोगों ने कहा कि चूंकी शहीद हुए जवान किसान और मजदूरों के बेटे हैं, इसलिए उनकी पार्टी ने जवानों की शहादत को सम्मान और श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है.
बता दें कि शहीदों के लिए सभी वर्ग अलग अलग तरीके से श्रद्धांजलि सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक लोगों की पीड़ा कम नहीं हुई है. शहीदों की शहादत के बदले में लोग सरकार से कठोरतम कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं.
अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के सामने एकजुट होने के बाद भी लोग अहिंसा का पाठ पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं. इससे यह समझा जा सकता है कि जनता में आक्रोश का ज्वार कितना अधिक है.