ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेंगे एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले बेहतरीन बस अड्डे: परिवहन मंत्री - एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाले बस अड्डे

लखनऊ में परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक, बस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. बस स्टेशन को इसके लिए विकसित किया जाएगा.

बेहतरीन बस अड्डे
बेहतरीन बस अड्डे
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Minister of State for Transport Dayashankar Singh) ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) के बस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. बस स्टेशन को इसके लिए विकसित किया जाएगा. भारत सरकार की प्रत्येक राज्य में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक-एक बस स्टेशन का निर्माण हवाई अड्डे की तरह बस पोर्ट के रूप में कराये जाने की योजना है. इसी के अन्तर्गत परिवहन निगम महराजगंज के बस स्टेशन सोनौली को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन के रूप में विकसित करने जा रहा है.

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बताया कि सोनौली बस स्टेशन को सड़क तल से ऊंचा करने, हाई मास्क, पीने के पानी की व्यवस्था और यात्रियों को बैठने के प्रबन्ध की उत्तम व्यवस्था रहेगी. शेष कार्य भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत सम्पादित कराया जाएगा. दयाशंकर सिंह ने बताया कि बार्डर पर क्रमशः कुहीराज वूठीबारी और बढ़नी में अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण कराए जाने की भी योजना है.

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम बस स्टेशन सौंदर्यीकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है. प्रदेश के लोगों को एयरपोर्ट सुविधाओं जैसा ही बस स्टेशन मिलेगा. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि बार्डर एरिया डेवेलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आठ जनपद पीलीभीत, लखीमपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर मे भी मूलभूत सुविधाओ को विकसित किया जाना है. इसके अंतर्गत परिवहन निगम परिवहन सुविधाओ को भी विकसित करेगा.

यह भी पढ़ें- स्मैक के नशे ने करा दिया कत्ल, दोस्त को ड्रग्स मांगने पर उतारा मौत के घाट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Minister of State for Transport Dayashankar Singh) ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) के बस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. बस स्टेशन को इसके लिए विकसित किया जाएगा. भारत सरकार की प्रत्येक राज्य में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक-एक बस स्टेशन का निर्माण हवाई अड्डे की तरह बस पोर्ट के रूप में कराये जाने की योजना है. इसी के अन्तर्गत परिवहन निगम महराजगंज के बस स्टेशन सोनौली को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन के रूप में विकसित करने जा रहा है.

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बताया कि सोनौली बस स्टेशन को सड़क तल से ऊंचा करने, हाई मास्क, पीने के पानी की व्यवस्था और यात्रियों को बैठने के प्रबन्ध की उत्तम व्यवस्था रहेगी. शेष कार्य भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत सम्पादित कराया जाएगा. दयाशंकर सिंह ने बताया कि बार्डर पर क्रमशः कुहीराज वूठीबारी और बढ़नी में अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण कराए जाने की भी योजना है.

उन्होंने बताया कि परिवहन निगम बस स्टेशन सौंदर्यीकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है. प्रदेश के लोगों को एयरपोर्ट सुविधाओं जैसा ही बस स्टेशन मिलेगा. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बताया कि बार्डर एरिया डेवेलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत आठ जनपद पीलीभीत, लखीमपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर मे भी मूलभूत सुविधाओ को विकसित किया जाना है. इसके अंतर्गत परिवहन निगम परिवहन सुविधाओ को भी विकसित करेगा.

यह भी पढ़ें- स्मैक के नशे ने करा दिया कत्ल, दोस्त को ड्रग्स मांगने पर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.