लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर इलाके स्थित खाली पड़े प्लॉटों व आसपास के इलाकों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. इंदिरा नगर आवासीय समिति ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर व नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे लोगों का सत्यापन कराया जाए.
लोगों का कहना है कि इनकी जांच-पड़ताल न होने से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है. साथ ही इन जगहों पर गंदगी व साफ-सफाई भी लोगों की चिंता का कारण बना हुआ है. इस सम्बंध में स्थानीय लोगों की ओर से बैठक बुलाकर चर्चा की गई. बैठक के बाद झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रहने वालों के सत्यापन कराने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर व नगर आयुक्त को पत्र दिया गया है. साथ ही मांग पत्र में ऐसे प्लॉट मालिकों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इंदिरा नगर के आसपास सैकड़ों कॉलोनियों में पड़े खाली प्लॉटों में झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों का सुरक्षा के मद्देनजर सत्यापन कराया जाए. साथ ही बरसों से खाली पड़े प्लॉटों में हो रही गंदगी को रोका जाए. प्लॉट मालिकों से टैक्स लिया जाए, जिससे कॉलोनियों की सुरक्षा व विकास दोनों हो सके. इन सभी मांगों को लेकर एक पत्र पुलिस कमिश्नर तथा नगर आयुक्त को भेजा गया है.