ETV Bharat / state

राजधानी में कम नहीं हुआ कोरोना का खौफ, सन्नाटे में हैं सिनेमा हॉल - corona effect on theaters

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अनलॉक के बाद भी सिनेमा हॉल की तरफ लोगों रुख नहीं हो रहा है. यही वजह है कि आज भी राजधानी के सिनेमा हॉलों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है. देखें रिपोर्ट...

सिनेमा से दूर हुए लोग.
सिनेमा से दूर हुए लोग.
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 10:49 AM IST

लखनऊ: भले ही अनलॉक के बाद सरकार द्वारा सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी गई हो, लेकिन आज भी सिनेमा हॉल में सन्नाटा पसरा हुआ है. सिनेमा हॉल के मैनेजर का कहना है कि हमने कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाएं तो की हैं, लेकिन दर्शक आज भी सिनेमा हॉल में नहीं आ रहे हैं. 10 नवंबर से देशभर के सिनेमा हॉल खोलने के लिए सरकार ने अनलॉक के बाद इजाजत दी. वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो सभी सिनेमा हॉल को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार खोला गया, लेकिन आज भी अगर बात की जाए तो राजधानी लखनऊ के सिनेमा हॉल में सन्नाटा पसरा हुआ है.

सिनेमा से दूर हुए लोग.

ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के मशहूर सिनेमा हॉल में जाकर जायजा लिया और देखा कि सिनेमा हॉल की ओर लोगों का कितना आकर्षण है. सिनेमा हॉल के मैनेजर का कहना है कि भले ही सिनेमा हॉल खोल दे दिये गए हों, लेकिन आज भी लोगों में कोरोना का खौफ बरकरार है. इसकी वजह से लोग सिनेमा हॉल में नहीं आ रहे हैं.

दर्शकों से जब हमने बात किया तो उनका कहना है कि सिनेमा हॉल में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं अनलॉक के बाद से कई बार वह सिनेमा हॉल में मूवी देखने आए हैं, लेकिन किसी बड़े हीरो की पिक्चर लॉन्च नहीं हुई है, जिस वजह से लोग नहीं आ रहे हैं. दर्शकों के मुताबिक सिनेमा हॉल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिस वजह से वह सिनेमा देखने आते हैं.

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित वेव सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताया कि दर्शकों का रुझान अब पहले से बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी के ही नॉवेल्टी सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि उनके सिनेमा हॉल में लोग डर की वजह से नहीं आ रहे हैं. भले ही सिनेमा हॉल की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन फिर भी लोगों का रुझान कम नजर आ रहा है.

किसी बड़े हीरो की मूवी नहीं हुई रिलीज

सिनेमा हॉल के मैनेजरों का कहना कि भले ही कोरोना की वजह से लोग सिनेमा हॉल नहीं आ रहे हैं, लेकिन एक बड़ा कारण भी है जिसकी वजह से लोगों ने सिनेमा की ओर रुख करना बंद कर दिया है. सिनेमा हॉल के मैनेजर ने कहा कि किसी बड़े स्टार कास्ट की मूवी रिलीज नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों की संख्या काफी कम है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन की मशीन सिनेमा हॉल में लगाई गई है. साथ ही साथ हर शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज किया जाता है.

लखनऊ: भले ही अनलॉक के बाद सरकार द्वारा सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी गई हो, लेकिन आज भी सिनेमा हॉल में सन्नाटा पसरा हुआ है. सिनेमा हॉल के मैनेजर का कहना है कि हमने कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्थाएं तो की हैं, लेकिन दर्शक आज भी सिनेमा हॉल में नहीं आ रहे हैं. 10 नवंबर से देशभर के सिनेमा हॉल खोलने के लिए सरकार ने अनलॉक के बाद इजाजत दी. वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो सभी सिनेमा हॉल को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार खोला गया, लेकिन आज भी अगर बात की जाए तो राजधानी लखनऊ के सिनेमा हॉल में सन्नाटा पसरा हुआ है.

सिनेमा से दूर हुए लोग.

ईटीवी भारत ने राजधानी लखनऊ के मशहूर सिनेमा हॉल में जाकर जायजा लिया और देखा कि सिनेमा हॉल की ओर लोगों का कितना आकर्षण है. सिनेमा हॉल के मैनेजर का कहना है कि भले ही सिनेमा हॉल खोल दे दिये गए हों, लेकिन आज भी लोगों में कोरोना का खौफ बरकरार है. इसकी वजह से लोग सिनेमा हॉल में नहीं आ रहे हैं.

दर्शकों से जब हमने बात किया तो उनका कहना है कि सिनेमा हॉल में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं अनलॉक के बाद से कई बार वह सिनेमा हॉल में मूवी देखने आए हैं, लेकिन किसी बड़े हीरो की पिक्चर लॉन्च नहीं हुई है, जिस वजह से लोग नहीं आ रहे हैं. दर्शकों के मुताबिक सिनेमा हॉल में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिस वजह से वह सिनेमा देखने आते हैं.

राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्थित वेव सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताया कि दर्शकों का रुझान अब पहले से बढ़ने लगा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी के ही नॉवेल्टी सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि उनके सिनेमा हॉल में लोग डर की वजह से नहीं आ रहे हैं. भले ही सिनेमा हॉल की ओर से व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन फिर भी लोगों का रुझान कम नजर आ रहा है.

किसी बड़े हीरो की मूवी नहीं हुई रिलीज

सिनेमा हॉल के मैनेजरों का कहना कि भले ही कोरोना की वजह से लोग सिनेमा हॉल नहीं आ रहे हैं, लेकिन एक बड़ा कारण भी है जिसकी वजह से लोगों ने सिनेमा की ओर रुख करना बंद कर दिया है. सिनेमा हॉल के मैनेजर ने कहा कि किसी बड़े स्टार कास्ट की मूवी रिलीज नहीं हो रही है, जिसकी वजह से लोगों की संख्या काफी कम है. उनका कहना है कि सरकार द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है. ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन की मशीन सिनेमा हॉल में लगाई गई है. साथ ही साथ हर शो के बाद पूरे हॉल को सैनिटाइज किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.