ETV Bharat / state

रूझानों में आगे भाजपा, बुंदेलखंड में फिर 'क्लीन स्वीप' करेगी BJP!

बुंदेलखंड की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया है. 2017 की मोदी लहर में मिली बड़ी कामयाबी के बाद 2022 में विपक्षी पार्टियों ने यहां जाति समीकरण के जरिए भाजपा का खेल बिगाड़ने की रणनीति बनाई थी. लेकिन जनता ने विपक्ष के इस सियासी खेल को सिरे से खारिज कर दिया और नतीजा सबके सामने है.

People of Bundelkhand gave the mandate of UP Assembly Election 2022  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election Results 2022  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  up assembly election 2022  UP Election 2022  यूपी का सियासी रण 2022  UP Elections 2022  बुंदेलखंड की जनता  जनता ने दिया निर्णायक फैसला  People of Bundelkhand  Bundelkhand gave the mandate  UP Assembly Election 2022  पुरानी समस्यायों से निजात  बुंदेलखंड में सात जिले  महोबा और चित्रकूट  2017 के विधानसभा चुनाव  बुंदेलखंड के जातीय समीकरण
People of Bundelkhand gave the mandate of UP Assembly Election 2022 lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election Results 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 up assembly election 2022 UP Election 2022 यूपी का सियासी रण 2022 UP Elections 2022 बुंदेलखंड की जनता जनता ने दिया निर्णायक फैसला People of Bundelkhand Bundelkhand gave the mandate UP Assembly Election 2022 पुरानी समस्यायों से निजात बुंदेलखंड में सात जिले महोबा और चित्रकूट 2017 के विधानसभा चुनाव बुंदेलखंड के जातीय समीकरण
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 1:17 PM IST

लखनऊ: बुंदेलखंड की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया है. 2017 की मोदी लहर में मिली बड़ी कामयाबी के बाद 2022 में विपक्षी पार्टियों ने यहां जाति समीकरण के जरिए भाजपा का खेल बिगाड़ने की रणनीति बनाई थी. लेकिन जनता ने विपक्ष के इस सियासी खेल को सिरे से खारिज कर दिया और नतीजा सबके सामने है. दरअसल, पिछले लंबे अरसे से यहां विकास के नाम पर कागजों पर रुपये आवंटित होते रहे, लेकिन यहां के बाशिंदों की समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा था. वहीं, अपनी पुरानी समस्यायों से निजात पाने को यहां के मतदाता हर बार मतदान केंद्र का रुख तो करते थे. लेकिन परिणाम के बाद कोई भी उनकी ओर पलट कर नहीं देखता था. लेकिन 2017 में यहां की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर सूबे में सरकार के गठन में अहम योगदान दिया और यहां की सभी 19 सीटों पर भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2022 में विपक्षी पार्टियों खासकर समाजवादी पार्टी ने यहां भाजपा के विकास मॉडल को धराशाई करने को जाती कार्ड को हथियार बनाया और अपने पुराने एमवाई यानी यादव+मुस्लिम समीकरण को साधने की भरपूर कोशिश की. लेकिन वो यहां नाकाम रहे.

बुंदेलखंड में कुल सात जिले हैं. जिसमें झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा और चित्रकूट शामिल हैं और यहां विधानसभा की कुल 19 सीटें हैं. इन सीटों पर साल 2017 में मोदी लहर पर सवार भाजाप ने क्लीन स्वीप किया था और सपा, बसपा व कांग्रेस यहां खाता तक नहीं खोल पाई थी. वहीं, इस बार भी पार्टी अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रही है.

यहां तीन चरणों में हुए मतदान

बुंदेलखंड का इलाका सियासी रूप से काफी अहम माना जाता रहा है, जो यूपी और एमपी में फैला है. इसमें यूपी के 7 और एमपी के 6 जिले आते हैं. यूपी के झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले की 19 विधानसभा सीटें है, जहां अबकी तीन चरणों में मतदान हुए. जिसकी शुरुआत तीसरी चरण से ही हो गई थी. तीसरे चरण में झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे तो चौथे चरण में बांदा की 4 और 5वें चरण में चित्रकूट की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. वहीं, 2017 की तरह ही इस बार भी यहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी पार्टियों के बढ़े हौसले को पस्त करने का काम किया और इसमें जनता का उसे भरपूर सहयोग मिला.

इसे भी पढ़ें - यूपी की 60 सीटों के नतीजों पर राकेश टिकैत का कितना असर, जानें आंदोलन और बैठकों से कितनी बदली तस्वीर

बुंदेलखंड क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का वर्चस्व हुआ करता था और यहां की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन 1984 के बाद से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ लगातार कमजोर होती गई और उसकी जगह समाजवादी पार्टी और बसपा के बाद भाजपा ने ले ली. वहीं, 2014 में भाजपा ने बुंदेलखंड में अपनी सियासी जड़े मजबूत की तो फिर उसे कोई उखाड़ नहीं सका. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बुंदलेखंड की सभी 19 विधानसभा सीटों को जीतकर अपना सियासी वर्चस्व कायम किया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा मिलकर भी बुंदेलखंड में भाजपा को रोक नहीं सकी थी, जिसका नतीजा था इस इलाके की पांचों संसदीय सीटों पर भाजपा कमल खिलाने में कामयाब रही थी. वहीं, 2022 में एक बार फिर यहां की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दे जाति की सियासत को नकारने का काम किया.

बुंदेलखंड का सियासी समीकरण

बुंदेलखंड क्षेत्र के जातीय समीकरण को देखें तो पाएंगे कि यहां ओबीसी और दलित वोटर अहम हैं. यहां 22%सामान्य वर्ग के वोट हैं, जिनमें ब्राह्मण और ठाकुरों की संख्या अच्छी खासी है. इसके अलावा वैश्य समुदाय भी हैं. वहीं, 43% ओबीसी वोटर हैं, जिनमें कुर्मी, निषाद, कुशवाहा जातियां बड़ी संख्या में हैं तो दलित वोटरों की संख्या 26% के आसपास है. जिनमें जाटव की संख्या काफी अधिक है और कोरी समुदाय भी ठीक ठाक है. सियासी समीकरण के चलते ही बुंदेलखंड का इलाका एक दौर में बसपा का मजबूत गढ़ हुआ करता था और मायावती की सोशल इंजीनियरिंग ने यहां खासा असर डाला था. एक तरफ मायावती की टीम के बड़े मुस्लिम चेहरे रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी बांदा से आते थे तो वहीं ओबीसी फेस कहे जाने वाले बाबू सिंह कुशवाहा भी यहीं के थे. दद्दू प्रसाद जैसे दलित नेता पार्टी में थे तो पुरुषोत्तम नारायण द्विवेदी जैसे ब्राह्मण चेहरा हुआ करते थे. लेकिन, एक-एक कर सभी ने मायावती का साथ छोड़ दिया.

भाजपा की सियासी मेहरबानी

बसपा ने मुस्लिम, ओबीसी, दलित और ब्राह्मणों को साधकर बुंदेलखंड में धाक जमाई थी, लेकिन अब इस क्षेत्र में भाजपा ने ओबीसी, ठाकुर, ब्राह्मण और दलित वोटों को अपने साथ जोड़कर अपनी जगह मजबूत कर ली. वहीं, यूपी में मोदी-योगी सरकार के आने के बाद बुदंलेखंड में विकास को रफ्तार मिली. बुंदेलखंड के विकास के लिए भाजपा सरकार ने बोर्ड का गठन भी किया. झांसी से चित्रकूट के क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर घोषित गया तो इटावा से चित्रकूट तक बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जरिए विकास की सौगात दी. महोबा अर्जुन सहायक परियोजना से बुंदेलखंड के किसानों को पानी की किल्लत से निजात मिलने की संभावना है तो चित्रकूट एयरपोर्ट से लेकर अन्य तमाम परियोजनाओं के जरिए भाजपा ने यहां विकास और हिंदुत्व को साथ लेकर चलने का काम किया, जिसका उसे लाभ भी मिला.

'रण' विजय के लिए भाजपा ने पहले ही खोल दिया था मोर्चा

चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले ही 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी और महोबा में सभाएं की थीं तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी 13 फरवरी को झांसी, बबीना और मऊरानीपुर के दौरे किए थे. ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए यहां मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गांव-गांव घूमे तो एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री व झांसी से सांसद रहीं उमा भारती ने लोधी वोटों को भाजपा के पक्ष में खड़ा करने को गरौठा, बबीना और ललितपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं तक कीं. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 फरवरी को हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में जनसभाएं की थी और झांसी में रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी और 17 फरवरी को झांसी की बबीना और गरौठा विधानसभा में अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी.

स्थानीय मुद्दे और सेंधमारी

बुंदेलखंड में सूखा, बेरोजगारी, पलायन और किसानों की खुदकुशी का मुद्दा हमेशा से ही चुनाव में प्रभावी रही हैं और इस बार भी विपक्ष ने इन मुद्दों के जरिए ही सत्ताधारी योगी सरकार को घरने की कोशिश की थी. यही वह इलाका है जहां पीने को पानी के लिए ट्रेन तक चलाई गई थी. बसपा के लिए बुंदेलखंड में चीजें तब से बदल गईं जब से भाजपा ने ओबीसी और दलित वोट में सेंधमारी की. वहीं, बसपा ने जाटवों के अपने 'कोर वोट बैंक' के अलावा, अपने वोट हासिल करने की उम्मीद में अन्य समुदायों के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. मुस्लिम आबादी कम होने के कारण सपा की उम्मीद यादवों के अलावा अन्य समुदायों के वोट पर टिकी थी. सपा ने इस बार बुदंलेखंड के सियासी समीकरण को देखते हुए कुर्मी, दलित, कुशावाहा समुदाय के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. लेकिन हकीकत यह है कि लाभ प्रयास के बाद भी इस अंचल के लोगों ने विपक्षी दलों के जातीय विभाजन की गणित को सिरे से खारिज कर दिया.

बुंदेलखंड का जनादेश
बुंदेलखंड का जनादेश

एक नजर जातीय समीकरण पर

सामान्य24%
ओबीसी35%
दलित25%
मुस्लिम16%
ब्राह्मण11%
वैश्य/क्षत्रिय 5%
ठाकुर 8%
यादव5%
कुर्मी 6%
लोध5%
कुशवाहा5%
प्रजापति 5%
निषाद 3%
अन्य 6 %

एक नजर 2017 के परिणाम पर

1.जालौन

सीटप्रत्याशी (जीत) पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
माधोगढ़ मूलचंद्र सिंह भाजपा गिरीश कुमार बसपा
कालपी कु. नरेन्द्र पाल सिंहभाजपा छोटे सिंह बसपा
उरई गौरी शंकर भाजपा महेन्द्र सिंह सपा

2.झांसी

सीटप्रत्याशी (जीत) पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
मऊरानी पुर बिहारी लाल आर्य भाजपा रश्मी आर्य सपा
गरौठा जवाहर लाल राजपूतभाजपा दीप नारायण सिंह सपा
बबीना राजीव सिंह 'परिछा' भाजपा यशपाल सिंह यादव सपा
झांसी नगर रवि शर्मा भाजपा सिताराम कुशवाहा बसपा
उरई गौरी शंकर भाजपा महेन्द्र सिंह सपा

3.ललितपुर

सीटप्रत्याशी (जीत) पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
ललितपुर रामरत्न कुशवाहा भाजपाज्याोति सिंह सपा
महरौनी मनोहर लाल भाजपाफेरान लाल बसपा

4.हमीरपुर

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
हमीरपुर अशोक कुमार चंदेल भाजपामनोज कुमार प्रजापती सपा
राठ मनिशा अनुरागी भाजपागयादीन अनुरागीकांग्रेस

5.महोबा

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
महोबा राकेश कुमार गोस्वामीभाजपासिद्ध गोपाल साहूसपा
चरखारी ब्रिज भूषण राजपूत अलिआस भाजपाउर्मिला देवीसपा

6.बांदा

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टीप्रत्याशी (हार) पार्टी
तिंदवारी ब्रजेश कुमार प्रजापती भाजपाजगदीश प्रषाद प्रजापतीबसपा
बबेरू चंद्रपाल कुशवाहा भाजपा किरण यादव बसपा
नरैनी राज करण कबीर भाजपाभरत लाल दिवाकर कांग्रेस
बांदाप्रकाश द्रिवेदी भाजपामधुसुदन कुशवाहा बसपा

7.चित्रकूट

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टीप्रत्याशी (हार) पार्टी
चित्रकूट चंद्रिका प्रसाद उपाध्यायभाजपावीर सिंह सपा
मानिकपुर आरके सिंह पटेल भाजपासंपत पटेल कांग्रेस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बुंदेलखंड की जनता ने एक बार फिर भाजपा पर भरोसा जताया है. 2017 की मोदी लहर में मिली बड़ी कामयाबी के बाद 2022 में विपक्षी पार्टियों ने यहां जाति समीकरण के जरिए भाजपा का खेल बिगाड़ने की रणनीति बनाई थी. लेकिन जनता ने विपक्ष के इस सियासी खेल को सिरे से खारिज कर दिया और नतीजा सबके सामने है. दरअसल, पिछले लंबे अरसे से यहां विकास के नाम पर कागजों पर रुपये आवंटित होते रहे, लेकिन यहां के बाशिंदों की समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा था. वहीं, अपनी पुरानी समस्यायों से निजात पाने को यहां के मतदाता हर बार मतदान केंद्र का रुख तो करते थे. लेकिन परिणाम के बाद कोई भी उनकी ओर पलट कर नहीं देखता था. लेकिन 2017 में यहां की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर सूबे में सरकार के गठन में अहम योगदान दिया और यहां की सभी 19 सीटों पर भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई थी. लेकिन 2022 में विपक्षी पार्टियों खासकर समाजवादी पार्टी ने यहां भाजपा के विकास मॉडल को धराशाई करने को जाती कार्ड को हथियार बनाया और अपने पुराने एमवाई यानी यादव+मुस्लिम समीकरण को साधने की भरपूर कोशिश की. लेकिन वो यहां नाकाम रहे.

बुंदेलखंड में कुल सात जिले हैं. जिसमें झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा और चित्रकूट शामिल हैं और यहां विधानसभा की कुल 19 सीटें हैं. इन सीटों पर साल 2017 में मोदी लहर पर सवार भाजाप ने क्लीन स्वीप किया था और सपा, बसपा व कांग्रेस यहां खाता तक नहीं खोल पाई थी. वहीं, इस बार भी पार्टी अपने प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रही है.

यहां तीन चरणों में हुए मतदान

बुंदेलखंड का इलाका सियासी रूप से काफी अहम माना जाता रहा है, जो यूपी और एमपी में फैला है. इसमें यूपी के 7 और एमपी के 6 जिले आते हैं. यूपी के झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा और चित्रकूट जिले की 19 विधानसभा सीटें है, जहां अबकी तीन चरणों में मतदान हुए. जिसकी शुरुआत तीसरी चरण से ही हो गई थी. तीसरे चरण में झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और महोबा जिले की 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे तो चौथे चरण में बांदा की 4 और 5वें चरण में चित्रकूट की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. वहीं, 2017 की तरह ही इस बार भी यहां पार्टी ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी पार्टियों के बढ़े हौसले को पस्त करने का काम किया और इसमें जनता का उसे भरपूर सहयोग मिला.

इसे भी पढ़ें - यूपी की 60 सीटों के नतीजों पर राकेश टिकैत का कितना असर, जानें आंदोलन और बैठकों से कितनी बदली तस्वीर

बुंदेलखंड क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का वर्चस्व हुआ करता था और यहां की ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन 1984 के बाद से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ लगातार कमजोर होती गई और उसकी जगह समाजवादी पार्टी और बसपा के बाद भाजपा ने ले ली. वहीं, 2014 में भाजपा ने बुंदेलखंड में अपनी सियासी जड़े मजबूत की तो फिर उसे कोई उखाड़ नहीं सका. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बुंदलेखंड की सभी 19 विधानसभा सीटों को जीतकर अपना सियासी वर्चस्व कायम किया था. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा मिलकर भी बुंदेलखंड में भाजपा को रोक नहीं सकी थी, जिसका नतीजा था इस इलाके की पांचों संसदीय सीटों पर भाजपा कमल खिलाने में कामयाब रही थी. वहीं, 2022 में एक बार फिर यहां की जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दे जाति की सियासत को नकारने का काम किया.

बुंदेलखंड का सियासी समीकरण

बुंदेलखंड क्षेत्र के जातीय समीकरण को देखें तो पाएंगे कि यहां ओबीसी और दलित वोटर अहम हैं. यहां 22%सामान्य वर्ग के वोट हैं, जिनमें ब्राह्मण और ठाकुरों की संख्या अच्छी खासी है. इसके अलावा वैश्य समुदाय भी हैं. वहीं, 43% ओबीसी वोटर हैं, जिनमें कुर्मी, निषाद, कुशवाहा जातियां बड़ी संख्या में हैं तो दलित वोटरों की संख्या 26% के आसपास है. जिनमें जाटव की संख्या काफी अधिक है और कोरी समुदाय भी ठीक ठाक है. सियासी समीकरण के चलते ही बुंदेलखंड का इलाका एक दौर में बसपा का मजबूत गढ़ हुआ करता था और मायावती की सोशल इंजीनियरिंग ने यहां खासा असर डाला था. एक तरफ मायावती की टीम के बड़े मुस्लिम चेहरे रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी बांदा से आते थे तो वहीं ओबीसी फेस कहे जाने वाले बाबू सिंह कुशवाहा भी यहीं के थे. दद्दू प्रसाद जैसे दलित नेता पार्टी में थे तो पुरुषोत्तम नारायण द्विवेदी जैसे ब्राह्मण चेहरा हुआ करते थे. लेकिन, एक-एक कर सभी ने मायावती का साथ छोड़ दिया.

भाजपा की सियासी मेहरबानी

बसपा ने मुस्लिम, ओबीसी, दलित और ब्राह्मणों को साधकर बुंदेलखंड में धाक जमाई थी, लेकिन अब इस क्षेत्र में भाजपा ने ओबीसी, ठाकुर, ब्राह्मण और दलित वोटों को अपने साथ जोड़कर अपनी जगह मजबूत कर ली. वहीं, यूपी में मोदी-योगी सरकार के आने के बाद बुदंलेखंड में विकास को रफ्तार मिली. बुंदेलखंड के विकास के लिए भाजपा सरकार ने बोर्ड का गठन भी किया. झांसी से चित्रकूट के क्षेत्र को डिफेंस कॉरिडोर घोषित गया तो इटावा से चित्रकूट तक बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के जरिए विकास की सौगात दी. महोबा अर्जुन सहायक परियोजना से बुंदेलखंड के किसानों को पानी की किल्लत से निजात मिलने की संभावना है तो चित्रकूट एयरपोर्ट से लेकर अन्य तमाम परियोजनाओं के जरिए भाजपा ने यहां विकास और हिंदुत्व को साथ लेकर चलने का काम किया, जिसका उसे लाभ भी मिला.

'रण' विजय के लिए भाजपा ने पहले ही खोल दिया था मोर्चा

चुनाव की तिथियां घोषित होने से पहले ही 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी और महोबा में सभाएं की थीं तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी 13 फरवरी को झांसी, बबीना और मऊरानीपुर के दौरे किए थे. ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए यहां मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गांव-गांव घूमे तो एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री व झांसी से सांसद रहीं उमा भारती ने लोधी वोटों को भाजपा के पक्ष में खड़ा करने को गरौठा, बबीना और ललितपुर विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं तक कीं. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 फरवरी को हमीरपुर, महोबा और ललितपुर में जनसभाएं की थी और झांसी में रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी और 17 फरवरी को झांसी की बबीना और गरौठा विधानसभा में अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी.

स्थानीय मुद्दे और सेंधमारी

बुंदेलखंड में सूखा, बेरोजगारी, पलायन और किसानों की खुदकुशी का मुद्दा हमेशा से ही चुनाव में प्रभावी रही हैं और इस बार भी विपक्ष ने इन मुद्दों के जरिए ही सत्ताधारी योगी सरकार को घरने की कोशिश की थी. यही वह इलाका है जहां पीने को पानी के लिए ट्रेन तक चलाई गई थी. बसपा के लिए बुंदेलखंड में चीजें तब से बदल गईं जब से भाजपा ने ओबीसी और दलित वोट में सेंधमारी की. वहीं, बसपा ने जाटवों के अपने 'कोर वोट बैंक' के अलावा, अपने वोट हासिल करने की उम्मीद में अन्य समुदायों के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. मुस्लिम आबादी कम होने के कारण सपा की उम्मीद यादवों के अलावा अन्य समुदायों के वोट पर टिकी थी. सपा ने इस बार बुदंलेखंड के सियासी समीकरण को देखते हुए कुर्मी, दलित, कुशावाहा समुदाय के प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. लेकिन हकीकत यह है कि लाभ प्रयास के बाद भी इस अंचल के लोगों ने विपक्षी दलों के जातीय विभाजन की गणित को सिरे से खारिज कर दिया.

बुंदेलखंड का जनादेश
बुंदेलखंड का जनादेश

एक नजर जातीय समीकरण पर

सामान्य24%
ओबीसी35%
दलित25%
मुस्लिम16%
ब्राह्मण11%
वैश्य/क्षत्रिय 5%
ठाकुर 8%
यादव5%
कुर्मी 6%
लोध5%
कुशवाहा5%
प्रजापति 5%
निषाद 3%
अन्य 6 %

एक नजर 2017 के परिणाम पर

1.जालौन

सीटप्रत्याशी (जीत) पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
माधोगढ़ मूलचंद्र सिंह भाजपा गिरीश कुमार बसपा
कालपी कु. नरेन्द्र पाल सिंहभाजपा छोटे सिंह बसपा
उरई गौरी शंकर भाजपा महेन्द्र सिंह सपा

2.झांसी

सीटप्रत्याशी (जीत) पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
मऊरानी पुर बिहारी लाल आर्य भाजपा रश्मी आर्य सपा
गरौठा जवाहर लाल राजपूतभाजपा दीप नारायण सिंह सपा
बबीना राजीव सिंह 'परिछा' भाजपा यशपाल सिंह यादव सपा
झांसी नगर रवि शर्मा भाजपा सिताराम कुशवाहा बसपा
उरई गौरी शंकर भाजपा महेन्द्र सिंह सपा

3.ललितपुर

सीटप्रत्याशी (जीत) पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
ललितपुर रामरत्न कुशवाहा भाजपाज्याोति सिंह सपा
महरौनी मनोहर लाल भाजपाफेरान लाल बसपा

4.हमीरपुर

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
हमीरपुर अशोक कुमार चंदेल भाजपामनोज कुमार प्रजापती सपा
राठ मनिशा अनुरागी भाजपागयादीन अनुरागीकांग्रेस

5.महोबा

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टी प्रत्याशी (हार) पार्टी
महोबा राकेश कुमार गोस्वामीभाजपासिद्ध गोपाल साहूसपा
चरखारी ब्रिज भूषण राजपूत अलिआस भाजपाउर्मिला देवीसपा

6.बांदा

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टीप्रत्याशी (हार) पार्टी
तिंदवारी ब्रजेश कुमार प्रजापती भाजपाजगदीश प्रषाद प्रजापतीबसपा
बबेरू चंद्रपाल कुशवाहा भाजपा किरण यादव बसपा
नरैनी राज करण कबीर भाजपाभरत लाल दिवाकर कांग्रेस
बांदाप्रकाश द्रिवेदी भाजपामधुसुदन कुशवाहा बसपा

7.चित्रकूट

सीटप्रत्याशी (जीत)पार्टीप्रत्याशी (हार) पार्टी
चित्रकूट चंद्रिका प्रसाद उपाध्यायभाजपावीर सिंह सपा
मानिकपुर आरके सिंह पटेल भाजपासंपत पटेल कांग्रेस

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.