लखनऊ :शिवपाल सिंह यादव नेफिरोजाबाद लोकसभा सीट से नामांकन किया है.नामांकन भरने के बाद जैसे ही शिवपाल सिंह ने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट पर जानकारी पोस्ट की, वैसे ही उनकेट्वीट पर प्रतिक्रिया आना शुरू हो गईं.जहां एक ओर तमाम लोगों ने शिवपाल को शुभकामनाएं दी तो वहीं कई लोगों ने उनके इस कदम पर अपनी राय भी दी है.
राय देते हुए लोगों ने तो यहां तक लिखा है कि शिवपाल सिंह भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मैदान में है.फिरोजाबाद लोकसभा सीट को समाजवादी परिवार से प्रभावित सीट माना जाता है.इसी सीट पर जहां शिवपाल सिंह यादव ने नामांकन किया है तो वहीं फिरोजाबाद लोकसभा सीट से शिवपाल के भतीजे अक्षय यादव समाजवादी पार्टी और बसपा गठबंधन के उम्मीदवार हैं.
अक्षय यादव डॉ रामगोपाल यादव के सुपुत्र हैं.रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच बिगड़े संबंधों के चलते यह लड़ाई सम्मान की लड़ाई भी बनती हुई नजर आ रही है.ऐसे में इस लोकसभा सीट को लेकर लड़ाई काफी रोचक होने वाली है. फिलहाल,भाजपा की ओर से इस लोकसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है.
बता दें किपहले शिवपाल सिंह यादव को एकअप्रैल को फिरोजाबाद सीट के लिए नामांकन करना था, लेकिन पिछले दिनों शिवपाल ने एलान किया था कि वह 30 मार्च को नामांकन करेंगे क्योंकि एकअप्रैल को मुलायम सिंह यादव नामांकन कर रहे हैं.ऐसे में वह एक ही दिन नामांकन करना नहीं चाहते हैं.