लखनऊ: राजधाानी में आधे घंटे की तेज बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. शनिवार को हुई बारिश से आशियाना क्षेत्र का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया. लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया.
शनिवार शाम हुई आधे घंटे की तेज बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. आशियाना के अधिकांश गलियों में पानी भर गया. पानी लोगों के घरों में भी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. आशियाना के भद्रक गांव और एसीपी कैंट ऑफिस के सामने वीवीआईपी रोड पर पानी भरा गया.
लोगों ने कहा कि नगर निगम जोन 8 के अधिकारी नालों की सफाई के नाम पर लाखों रुपये का वारा न्यारा कर सिर्फ बंदरबांट कर लेते हैं. सफाई के नाम पर जनता के लिए सिर्फ खिलवाड़ करते हैं. कभी नालों की सफाई नहीं होती. इसलिए बरसात में पानी घरों के अंदर आ जाता है. नगर निगम के अधिकारी हम लोगों की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं.