ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हो रही परेशानी, लोग समझ रहे जिम्मेदारी!

उत्तर प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन किया गया है. इसके चलते दूकानदारों और लोगों को परेशानी हो रही है. बदली दिनचर्या की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके लोग सुरक्षा के तरीकों को अपनाकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

lucknow news
लॉकडाउन के चलते परेशानी.
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:43 PM IST

लखनऊः देशव्यापी लॉकडाउन के एक महीने के दौरान लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है. इस बदली दिनचर्या से जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं दुकानदारों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

लॉकडाउन के चलते परेशानी.

सड़के सूनी हैं, लोग घरों में कैद हैं और जरूरी सुविधाओं के अलावा सब कुछ बंद है. ऐसे में अलग-अलग परेशानियों से जूझते हुए लोग दिन काट रहे हैं. लोगों की माने तो जरूरी सामान लेने के अलावा घर से निकलना बंद कर दिया है. घरों पर ही काम हो रहा है, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी भी जरूरते हैं जो पूरी नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से कभी-कभी कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं.

दुकानों पर हो रही खरीदारी के बारे में जब बात की गई तो दुकानदारों का कहना है कि शुरुआत में परेशानी काफी ज्यादा लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे बहुत सारी चीजें ठीक हो रही हैं. हालांकि खरीदारी पर तो असर पड़ रहा है. लॉकडाउन की शुरुआत में दुकानों पर सप्लाई आने में काफी परेशानी हो रही थी. अब सामान आ रहा है, लेकिन कुछ परेशानी अभी भी उठानी पड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: आधी रात को हर तरफ जागती दिखी यूपी डायल 112 की टीम

दुकानों पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों की बात की जाए तो उनका कहना है कि इस एक महीने में जिंदगी में काफी कुछ बदलाव आ गए हैं. काफी आदतें बदल गई हैं. इसके साथ ही कुछ परेशानियां भी बढ़ रही हैं. कभी-कभी जरूरत पड़ने पर सुविधाएं नहीं मिल पातीं. इसका थोड़ा सा रोष तो होता है, लेकिन जिस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है. उससे बचने के लिए लॉकडाउन काफी सही कदम है.

लखनऊः देशव्यापी लॉकडाउन के एक महीने के दौरान लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है. ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है. इस बदली दिनचर्या से जहां आम लोग परेशान हैं तो वहीं दुकानदारों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

लॉकडाउन के चलते परेशानी.

सड़के सूनी हैं, लोग घरों में कैद हैं और जरूरी सुविधाओं के अलावा सब कुछ बंद है. ऐसे में अलग-अलग परेशानियों से जूझते हुए लोग दिन काट रहे हैं. लोगों की माने तो जरूरी सामान लेने के अलावा घर से निकलना बंद कर दिया है. घरों पर ही काम हो रहा है, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी भी जरूरते हैं जो पूरी नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से कभी-कभी कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ रही हैं.

दुकानों पर हो रही खरीदारी के बारे में जब बात की गई तो दुकानदारों का कहना है कि शुरुआत में परेशानी काफी ज्यादा लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे बहुत सारी चीजें ठीक हो रही हैं. हालांकि खरीदारी पर तो असर पड़ रहा है. लॉकडाउन की शुरुआत में दुकानों पर सप्लाई आने में काफी परेशानी हो रही थी. अब सामान आ रहा है, लेकिन कुछ परेशानी अभी भी उठानी पड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें- रियलिटी चेक: आधी रात को हर तरफ जागती दिखी यूपी डायल 112 की टीम

दुकानों पर सामान लेने आने वाले ग्राहकों की बात की जाए तो उनका कहना है कि इस एक महीने में जिंदगी में काफी कुछ बदलाव आ गए हैं. काफी आदतें बदल गई हैं. इसके साथ ही कुछ परेशानियां भी बढ़ रही हैं. कभी-कभी जरूरत पड़ने पर सुविधाएं नहीं मिल पातीं. इसका थोड़ा सा रोष तो होता है, लेकिन जिस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है. उससे बचने के लिए लॉकडाउन काफी सही कदम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.