लखनऊ: हसनगंज मोहल्ले की मुख्य सड़कों पर फैला मलबा और जगह-जगह कूड़े के ढेर से लोग परेशान हैं. गंदगी बीमारियों का कारण बन रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इन समस्याओं को लेकर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक नगर निगम प्रशासन ने साफ-सफाई का कार्य शुरू नहीं कराया.
इसे भी पढ़ें-जानिए...आखिर क्यों मनाया जाता है 'विश्व मलेरिया दिवस'
कोरोना फैलने का है डर
शलाका अहेरवार ने बताया कि सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा होने से आवाजाही में दिकक्त होती है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए, ताकि बीमारियों को फैलने से रोका जा सके. हालांकि क्षेत्रीय पार्षद ने जल्द ही समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन दिया है.
पार्षद ने दिया आश्वासन
पार्षद रेखा ने बताया कि पूरे वॉर्ड में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. जो भी अन्य इलाके बचे हैं, वहां भी जल्द साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराकर समस्या को दूर किया जाएगा.