ETV Bharat / state

ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को करानी होगी आरटी पीसीआर टेस्टिंग: अमित मोहन प्रसाद - rt pcr testing

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए रूप मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 9 दिसंबर से यूके से प्रदेश में आने वाले सभी लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.

अमित मोहन प्रसाद.
अमित मोहन प्रसाद.
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 4:31 AM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूके में कोरोना के नये स्वरूप के आने के बाद 9 दिसंबर से यूके और भारत के बीच उड़ानें स्थगित कर दी गई है. वहीं, यूके से प्रदेश में आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा.

अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 1,40,055 सैंपल की जांच की गई, जिससे अब प्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच 2,29,72,685 हो गई है. उन्होंनें बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,166 नए मामले आये हैं. इससे अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या 16,299 हो गई है. वहीं, अब तक प्रदेश में कुल 5,54,202 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.75
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे मे में 4,584 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. जिसके बाद अब तक 3,08,716 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है.

प्रदेश में कोरोना से 8,267 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,166 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश भर में 16,299 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 8,267 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं- यूपी में मिले कोरोना के 1,166 नए मामले

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूके में कोरोना के नये स्वरूप के आने के बाद 9 दिसंबर से यूके और भारत के बीच उड़ानें स्थगित कर दी गई है. वहीं, यूके से प्रदेश में आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा.

अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में 1,40,055 सैंपल की जांच की गई, जिससे अब प्रदेश में कोरोना सैंपल की जांच 2,29,72,685 हो गई है. उन्होंनें बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,166 नए मामले आये हैं. इससे अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामले की संख्या 16,299 हो गई है. वहीं, अब तक प्रदेश में कुल 5,54,202 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.75
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे मे में 4,584 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. जिसके बाद अब तक 3,08,716 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है.

प्रदेश में कोरोना से 8,267 की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटें में प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,166 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश भर में 16,299 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जिनका इलाज प्रदेश भर के विभिन्न कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 8,267 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं- यूपी में मिले कोरोना के 1,166 नए मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.